शिवपाल पर बोले अखिलेश- अभी तक वो मेरे चाचा थे लेकिन अब नेता सदन के भी चाचा

उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। लेकिन इस दौरान राजनीतिक चुहलबाजी भी देखने को मिल रही है। राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद ज्ञापन के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ  (CM Yogi Adityanath) ने विस्तार से अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी विधायक शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) की तारीफ की। चाचा शिवपाल और सीएम योगी के एक-दूसरे की तारीफ के बीच अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी कूद पड़े।

पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शिवपाल की तारीफ किए जाने पर योगी को जवाब देते हुए कहा, ‘नेता सदन (सीएम योगी) ने हमारे चाचा की बहुत चिंता की। अभी तक तो मेरे चाचा थे, लेकिन अब तो नेता सदन भी उन्हें चाचा बोल रहे हैं।’ इस पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने चुटकी लेते हुए कहा कि चाचा के बारे में स्पष्टीकरण मत पूछिए कि वे किसके हैं।

विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान सीएम योगी ने शिवपाल सिंह यादव की तारीफ करते हुए कहा कि मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने अपने क्षेत्र में लैपटॉप और टेबलेट वितरण का कार्य संपन्न कराया है। सीएम योगी शुक्रवार को सदन को संबोधित कर रहे थे और इस दौरान उन्होंने शिवपाल सिंह यादव का जिक्र किया। शिवपाल सिंह यादव ने भी गुरुवार को सीएम योगी की तारीफ की थी और उन्हें मेहनती और संत प्रवृत्ति का मनुष्य बताया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here