अखिलेश यादव बोले- आजम खां को फंसाया गया

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को विधानसभा में आजम खां का बचाव करते हुए सरकार पर उन्हें फंसाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह पहला मामला है जब किसी विधायक पर 80 से अधिक फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए। उन्होंने कहा कि लोगों पर दबाव बनाकर आजम के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कराए गए। इस संबंध में मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से भी बात की। उन्होंने कहा कि आजम खां को अब न्यायालय से राहत मिली है, आगे भी उन्हें न्यायालय से न्याय मिलेगा। अखिलेश ने कहा कि सरकार माफिया पर बुलडोजर चलाने का दावा कर रही है। सरकार को बताना चाहिए कि टॉप 10 माफिया कौन है।

अखिलेश यादव ने कहा, प्रदेश की भाजपा सरकार बीते पांच वर्ष से लेकर अभी तक हर मोर्चे पर विफल है। राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलते हुए अखिलेश ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर, रोजगार, कानून व्यवस्था और बिजली आपूर्ति के मुद्दे पर सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि सरकार विकास नहीं सांप्रदायिकता में आगे बढ़ रही है। अखिलेश ने कहा कि राज्यपाल की ओर से प्रस्तुत अभिभाषण में कहीं भी यूपी की विकास पथ पर बढ़ती हुई तस्वीर पेश नहीं होती है।

अखिलेश ने कहा कि सरकार पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को अपनी उपलब्धि बता रही है जबकि इसकी शुरुआत सपा सरकार ने की थी। यदि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का डिजाइन सपा सरकार में नहीं बनता तो पीएम नरेंद्र मोदी का हेलीकाप्टर सड़क पर नहीं उतर सकता था। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने तो पूर्वांचल एक्सप्रेसवे में इंडियन रोड के मानकों का उल्लंघन किया है।

इससे एक्सप्रेसवे की राइडिंग क्वालिटी खराब हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार पांच साल में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को अभी तक बलिया और बिहार तक नहीं जोड़ सकी है। उन्होंने कहा कि सरकार बेहतर चिकित्सा व्यवस्था का दावा करती है, लेकिन उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक खुद कह रहे हैं कि चिकित्सा व्यवस्था से वह शर्मिंदा है।

महिला और दलित अत्याचार में यूपी सबसे आगे

अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार बेहतर कानून व्यवस्था का दावा करती है, लेकिन एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं कि महिला अत्याचार, दलित अत्याचार, साइबर क्राइम में यूपी देश में सबसे आगे है। उन्होंने कहा कि मिड डे मील घोटाले में और गरीबी बढ़ाने में यूपी सबसे आगे है। वहीं स्वास्थ्य सूचकांक में भी यूपी सबसे नीचे है। अखिलेश ने कहा कि सपा के विकास मॉडल को अपना बताकर भाजपा सरकार वाहवाही लूट रही है। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में जो विकास कार्य हुए हैं बीते पांच वर्ष में भाजपा उससे एक कदम भी आगे नहीं बढ़ सकी।

…गर्मी निकल गई
अखिलेश ने ‘गर्मी निकल गई’ पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री को घेरा। अखिलेश ने कहा कि विधानसभा में बिजली गई तो सरकार की गर्मी निकल गई, सरकार ने अपनी गर्मी निकालने के लिए चार इंजीनियर निलंबित कर दिए। विधान परिषद चुनाव वाराणसी में भाजपा की गर्मी निकल गई। हार के बाद भी उप मुख्यमंत्री बनाने से किसकी गर्मी निकली यह सब जानते हैं। उन्होंने कहा कि बिजली मंत्री को हटाकर सरकार ने उनकी भी गर्मी निकाल दी।

हमने गलती की, आप सुधारें
अखिलेश ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बच्चों के लिए शौचालय नहीं बनाकर हमने गलती की। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे सहित अन्य एक्सप्रेसवे पर सरकार बच्चों के लिए अलग से शौचालय बनाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here