योगी सरकार पर अखिलेश का तंज: बस को धक्का लगाने का वीडियो किया ट्वीट

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रायबरेली डिपो में अनुबंधित बस को धकेलकर स्टार्ट करने के वीडियो को ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर तंज कसा है। ट्वीट में पूर्व सीएम ने लिखा- ‘रुक गया डबल इंजन का चक्का…जोर से लगाओ धक्का’। उन्होंने लिखा कि मान्यवर कुछ धन उत्तर प्रदेश को भी दे दीजिए तो सवारियों को धक्का न देना पड़े।

भाजपा सरकार शायद इसी प्रकार की बस पर सवार है। तभी तो विकास का पहिया रुका हुआ है। कानपुर मार्ग पर जा रही बस को लेकर पूर्व सीएम के ट्वीट के बाद परिवहन निगम के अफसर हरकत में आए। पड़ताल के बाद सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक एमएल केसरवानी ने अनुबंधित बस के संचालक प्रवीण कुमार दुबे की लापरवाही उजागर होने पर बस (यूपी 33 एटी 4039) का संचालन रोक दिया। संविदा परिचालक जितेंद्र कुमार को काम देने पर रोक लगा दी है। मामले में बस संचालक से जवाब मांगा जाएगा। 

जांच में बस संचालक की लापरवाही मिली 
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने अनुबंधित बस को धकेलकर स्टार्ट कराने के मामले की जांच कराई तो प्रथम दृष्टया जांच में बस संचालक प्रवीण कुमार दुबे की लापरवाही उजागर हुई। जांच में पता चला कि अनफिट बस डिपो भेज दी गई। इसी कारण रास्ते में बस का सेल्फ खराब हो गया। रास्ते में बस बंद हो गई। यात्रियों ने धक्का लगाया तो बस स्टार्ट हो सकी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here