आला हजरत दरगाह ने आईएमआईएम प्रत्याशी आसिफ मियां को सभी पदों से हटाया

बरेली में आला हजरत दरगाह के प्रमुख मौलाना सुभान रजा खां सुभानी मियां के दामाद सैयद आसिफ मियां को दरगाह के सभी पदों से मुक्त कर दिया गया है। दरगाह से जुड़े रहकर सियासत में सीधे तौर पर कदम रखने से दरगाह के जिम्मेदारान उनसे बेहद नाराज नाराज हैं। वह दो दिन पहले उत्तराखंड की विधानसभा खटीमा से एआईएमआईएम की ओर से चुनाव मैदान में उतरे हैं। इसी बात को लेकर दरगाह की ओर से भारी नाराजगी जताई गई है। इस मामले में दरगाह के सज्जादा नशीन मुफ्ती हसन रजा खां कादरी की ओर से आसिफ मियां को एक पत्र जारी किया गया है।

इस पत्र में कहा गया है कि आसिफ मियां को दरगाह आला हजरत के प्रमुख और अधिकृत दीनी मजहबी और सामाजिक संगठन तहरीके तहफ्फुज सुन्नियत (टीटीएस) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद और दरगाह आला हजरत की समस्त जिम्मेदारियों और पदों से तत्काल प्रभाव से पद मुक्त किया जाता है। साथ ही यह भी आगाह किया गया है कि वह दरगाह आला हजरत अथवा पीटीएस से संबंधित किसी भी पद का उल्लेख कदापि न करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here