अलीगढ़: कबाड़ फर्म पर छापा, 30 लाख रुपये की कर चोरी पकड़ी

अलीगढ़ में जीएसटी की विशेष अनुसंधान शाखा (एसआईबी) की टीम ने 26 दिसंबर को सराय मियां, जंगलगढ़ी में अब्दुल रहमान ट्रेडर्स के ठिकानों पर छापा मारा। इसके बाद शांति स्क्रैप की भी जांच की गई। दोनों स्थानों पर 150 टन से अधिक लोहे का कबाड़ मिला। इसे सीज किया गया। एक ही व्यक्ति को माल खरीद कर बेचने का मामला सामने आया है। प्राथमिक जांच में 30 लाख रुपये से अधिक के करापवंचन की बात सामने आई है।

ज्वाइंट कमिश्नर एसआईबी गुलाब चंद के निर्देशन में डीसी एसआईबी अखिलेश सिंह ने एसी एसआईबी शिवकुमार सिंह व एसी एसआईबी डा. अभिषेक सिंह से मामले की जांच कराई। भुजपुरा स्थित सराय मियां जंगलगढ़ी स्थित अब्दुल रहमान ट्रेडर्स की जांच की। यहां बड़े पैमाने पर अघोषित माल बरामद किया गया। इसका कोई दस्तावेज नहीं मिला। शांति स्क्रैप की भी जांच की गई। अब्दुल रहमान ट्रेडर्स पर सरकुलर ट्रेडिंग करने का मामला सामने आया है। जिस व्यक्ति से माल की खरीद दिखाई जा रही है, उसी व्यक्ति को बेचा भी जा रहा है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here