अलीगढ: सराय सुल्तानी पर दो समुदायों में पथराव, रात भर रहा तनाव

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कार्यालय के बगल में मिश्रित आबादी वाले अतिसंवेदनशील सराय सुल्तानी में सोमवार देर शाम दो समुदायों में पथराव हो गया। यह घटना एक ढाबे पर बाइक खड़ी करने के विवाद में दो युवकों के झगड़े से शुरू हुई। कुछ ही देर में वहां दोनों पक्षों के युवा आमने-सामने आ गए। पथराव मारपीट में दो युवकों के चोट आई है। देर रात आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तमाम युवाओं की भीड़ आगरा रोड पर जाम लगाए खड़ी थी। इसी क्रम में रात 12 बजे भी गली में से गुजर रहे युवकों पर पत्थर फेंके गए और चर्चा हवाई फायर की भी है।

पुलिस बल मोर्चा संभालते हुए

सासनी गेट पक्की सराय का हिमांशु नाम का ताला व्यापारी युवक करीब नौ बजे आगरा रोड सराय सुल्तानी स्थित होटल पर खाना लेने गया था। इसी दौरान वहां बाइक खड़ी करने को लेकर दूसरे समुदाय के युवक से कहासुनी हो गई। हिमांशु पक्ष का आरोप है कि इस दौरान उसे होटल संचालक सहित कई युवकों द्वारा मिलकर पीटा गया। इस मारपीट में उसके चोट आ गई। इस पर उसने अपने भाई आकाश को फोन किया तो वह अपने साथ तमाम युवकों को लेकर मौके पर पहुंचा तो वहां विवाद बढ़ गया और दोनों ओर से मारपीट के बीच पथराव हो गया। इस दौरान आकाश के भी सिर में चोट आ गई। 

पथराव के दौरान एक युवक

कुछ ही देर में वहां तनाव के हालात बन गए। अफरा-तफरी के बीच आनन-फानन आसपास का बाजार व ढाबे बंद हो गए। रास्ते पर आवाजाही थम गई। दूसरे पक्ष का आरोप है कि हिमांशु पक्ष शराब के नशे में आया था और उसी वजह से विवाद हुआ। खबर पर सराय सुल्तानी चौकी पुलिस के साथ-साथ सासनी गेट इंस्पेक्टर मौके पर पहुंच गए। जैसे तैसे भीड़ को नियंत्रित किया गया। सराय सुल्तानी पक्ष के युवक पुलिस को देख गलियों में घुस गए।

एसएसपी अलीगढ़

पुलिस के सामने पथराव, जाम लगा
इसके बाद हिमांशु-आकाश पक्ष के युवकों ने फोन मिलाकर अपने समर्थन में भीड़ जुटा ली और आगरा रोड पर सराय सुल्तानी चौकी के सामने बाइकें लगाकर जाम लगा दिया। पुलिस लोगों को समझाने लगी। मगर तत्काल गिरफ्तारी की आवाज बुलंद करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। फिर सराय सुल्तानी की ओर जाकर पथराव शुरू कर दिया। हालांकि कुछ ही ईंट फिंकीं और उधर से भी जवाब में ईंट पत्थर आए। मगर जैसे तैसे पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। इसी बीच खबर पर डीएम इंद्र विक्रम सिंह, एसएसपी कलानिधि नैथानी के अलावा एडीएम सिटी, एसपी सिटी, सीओ प्रथम, सीओ द्वितीय, सीओ तृतीय, सीओ इगलास, एसपी देहात पीएसी, क्यूआरटी व शहर के सभी थानों का पुलिस बल पहुंच गया। बाद में आईजी दीपक कुमार भी पहुंच गए। देर रात तक अधिकारी गलियों में भ्रमण कर स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे रहे।

रात 12 बजे फिर चले पत्थर, एक हवाई फायर की चर्चा

इस दौरान एक तरफ भीड़ जाम लगाए खड़ी थी। पुलिस गलियों में तलाश कर रही थी। तभी रात करीब 12 बजे सराय सुल्तानी पुलिस चौकी के बगल की गली में कुछ युवकों पर एक घर से पत्थर फेंका गया। जवाब में इधर से पत्थर फेंके गए तो एक हवाई फायर की भी चर्चा है और छत से फिर पत्थर फेंके गए। इस झगड़े में एक युवक के सिर में चोट आ गई। बाद में पुलिस ने वहां से कुछ लोग हिरासत में लिए हैं। कुल मिलाकर देर रात समाचार लिखे जाने तक हालात तनाव पूर्ण थे।

तत्काल गिरफ्तारी के लिए आगरा रोड पर जमी रही भीड़
इस सूचना पर वहां भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत, पूर्व मेयर शकुंतला भारती, राजीव अग्रवाल, राजीव शर्मा एसजेडी, विनय वार्ष्णेय, राजेंद्र वार्ष्णेय चीफ, युवा मोर्चा अध्यक्ष अमन गुप्ता, हर्षद हिंदू, विशाल देशभक्त, अजय गुप्ता, संजू बजाज सहित तमाम भाजपा नेता पहुंच गए। वहीं युवाओं की भीड़ आगरा रोड पर जाम लगाए खड़ी थी। तत्काल गिरफ्तारी की आवाज बुलंद की जा रही थी। पुलिस की टीमें लोगों को समझाकर सराय सुल्तानी की ओर जाने से रोके हुए थीं और गिरफ्तारी के लिए दबिश अभियान जारी था। वहीं आगरा रोड पर दोनों ओर से आवाजाही भी बंद कर दी गई थी।

पथराव में घायल युवा

सीओ पर आरोप लगाकर वापस लौटाया
इस घटना की खबर पर सीओ मौके पर कुछ देरी से पहुंचे। इस दौरान युवकों की भीड़ ने उन पर यह आरोप लगाया कि वे एक तो समय पर नहीं आए और ऐसा लग रहा था कि वे नशे में थे। इस पर उनके खिलाफ हूटिंग करते हुए उन्हें वापस कर दिया। बाद में स्थिति को देख वे खुद ही भीड़ से हट गए।



मंदिर के पास मीट के होटल बताए फसाद का कारण

इस दौरान मौके पर भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत, वरिष्ठ नेता डा.राजीव अग्रवाल ने शहर के प्रमुख धर्मस्थल से चंद दूरी पर मीट के होटल फसाद का कारण बताए हैं। युवाओं की भीड़ के समर्थन में उन्होंने कहा है कि जब तक ये होटल नहीं हटेंगे, तब तक हालात नियंत्रित नहीं होंगे। साथ में गिरफ्तारी की बात उठी है।

शुरू में फोर्स की कमी से जूझते इंस्पेक्टर सासनी गेट

इस सूचना पर सराय सुल्तानी, अचलताल चौकी प्रभारी के साथ-साथ इंस्पेक्टर सासनी गेट भी पहुंच गए थे। उनके सामने हिमांशु पक्ष के युवकों ने जब दूसरे पक्ष की ओर पथराव किया और दुकानों पर ईंट पत्थर फेंके तो उधर से भी जवाब आया। यह देख कुछ देर लगा कि हालात बेकाबू हो रहे हैं। फोर्स कम है। मगर इंस्पेक्टर ने जैसे तैसे भीड़ को धकेलकर पीछे किया और इसी बीच अन्य फोर्स व अधिकारी पहुंच गए।

शहर भर में दुकानों पर पुलिस ने चलाया डंडा
आगरा रोड सराय सुल्तानी पर दो समुदायों में पथराव की खबर शहर भर में कुछ ही देर में फैल गई। तरह तरह की अफवाहें उड़ती रहीं। इस दौरान पुलिस भी सतर्क हो गई और मिश्रित आबादी व भीड़ वाले इलाकों में दुकानों को बंद कराकर लोगों को घरों में भेजा गया।

सड़क पर पड़े ईंट के टुकड़े

पुराने शहर में विशेष सतर्कता की तैयारी
इस घटना के बाद सासनी गेट, कोतवाली व देहली गेट के मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस स्तर से विशेष सतर्कता की तैयारी है। इसे लेकर बाकायदा ड्यूटी आदि लगाई जा रही हैं।

शहर के चंद संवेदनशील इलाकों में शुमार है सराय सुल्तानी
सांप्रदायिक दृष्टि से संवेदनशील शहर के मिश्रित आबादी वाले इलाकों में सराय सुल्तानी बेहद संवेदनशील इलाकों में शामिल है। इसी वजह से मदार गेट से चंद कदमों की दूरी पर यहां पुलिस चौकी भी बनी हुई है। हालांकि अर्से बाद यहां दो समुदायों के बीच टकराव की घटना सामने आई है। मगर पुलिस रात में बेहद चौकन्ना है और तनाव भी बरकरार है।

घटना स्थल पर जमा भीड़ व  पुलिस बल

सराय सुल्तानी में दो पक्षों के बीच में झगडे़ में पत्थर चले हैं। दो युवकों के चोट आई है। देर रात तक स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश व लोगों को समझाने में पुलिस टीमें लगी हैं। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। -कलानिधि नैथानी, एसएसपी
सराय सुल्तानी में एक खाने के ढाबे के बाहर झगड़ा हुआ है। घटना की मूल वजह पता करने के साथ-साथ स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है। बाकी सभी कार्रवाई नियम संगत होंगी।-इंद्र विक्रम सिंह, डीएम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here