बंगाल : भाजपा के सभी 77 विधायकों की सुरक्षा में तैनात होंगे केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवान

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) के बाद बीजेपी (BJP) लगातार हिंसा की शिकायतें कर रही हैं. राज्य में लगातार बीजेपी नेताओं (BJP Leaders) पर हमले के आरोप लगे रहे हैं. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने राज्य के सभी नवनिर्वाचित विधायकों को केंद्रीय सुरक्षा देने का निर्णय किया है. हिंसा के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय टीम बंगाल में है, जो विभिन्न इलाकों का दौरा कर रही है.

बता दें कि आज ही नंदीग्राम में सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को हराने वाले शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) को बीजेपी विधायक दल के नेता चुना गया है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बंगाल में भाजपा विधायकों के लिए एक बड़ा फैसला लिया. राज्य में चुनाव के बाद की हिंसा को देखते हुए हर विधायक को केंद्रीय सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया गया है.

बीजेपी सूत्रों के अनुसार, चुनाव के दौरान 293 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों को केंद्रीय सुरक्षा प्रदान की जाएगी. हालांकि पराजित उम्मीदवारों की सुरक्षा 10 मई को वापस ले ली जानी थी. हालांकि, चुनाव के बाद की हिंसा के मद्देनजर बीजेपी की बंगाल ने इस महीने तक उम्मीदवारों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए गृह मंत्रालय से अपील की. सूत्रों के अनुसारअमित शाह के मंत्रालय ने उम्मीदवारों की सुरक्षा अवधि भी 31 मई तक बढ़ा दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here