अग्निपथ योजना के खिलाफ दायर सभी याचिकाएं पर 25 अगस्त को होगी सुनवाई

दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को कहा कि वह केंद्र की अग्निपथ योजना को चुनौती देने वाली याचिकाओं के एक बैच की सुनवाई 25 अगस्त को करेगा क्योंकि उसे सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्थानांतरित याचिकाओं की फाइलें अभी तक प्राप्त नहीं हुई हैं।

दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा और न्यायमूर्ति सुब्रमणियम प्रसाद की पीठ को सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बताया कि शीर्ष अदालत ने 19 जुलाई को सशस्त्र बलों में भर्ती की अग्निपथ योजना को चुनौती देने वाली सभी याचिकाओं को यहां स्थानांतरित कर दिया।

सुप्रीम कोर्ट ने केरल, पंजाब और हरियाणा, पटना और उत्तराखंड के उच्च न्यायालयों से भी यह कहा है कि वे अपने पास लंबित अग्निपथ योजना के खिलाफ दायर जनहित याचिकाओं को दिल्ली उच्च न्यायालय को स्थानांतरित कर दें या दिल्ली उच्च न्यायालय से फैसला सुनाए जाने तक इसे लंबित रखें।

वहीं, बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट की बेंच ने कहा कि ट्रांसफर की गई याचिकाएं फिलहाल अदालत में उनके पास नहीं पहुंची हैं। इसलिए मामले को दो हफ्ते बाद सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here