अलवर: चुनाव प्रचार करने बहरोड़ पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी

अलवर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव ने आज बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर जनसमर्थन जुटाया। इस दौरान ग्रामीण ने कभी घोड़े पर तो कभी ट्रैक्टर पर सवार करके अपने प्रत्याशी ललित यादव का पारंपरिक रूप से स्वागत किया। 

मुंडावर विधायक ललित यादव कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी हैं और युवाओं एवं किसानों के लिए उनका त्याग किसी से छुपा नहीं है। स्थानीय जनता इस युवा और संघर्षशील कांग्रेस प्रत्याशी को संसद में भेजने तैयारी कर रही है। ललित यादव सहित उनके साथ उनके काफिले में चल रहे जनप्रतिनिधियों का भी ग्रामीणों की ओर से भव्य स्वागत किया गया। 

कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव ने चौपाल व आयोजित कार्यक्रमों में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि आपका प्यार और स्नेह देखकर मैं अभिभूत हूं। यह चुनाव ललित यादव नहीं बल्कि अलवर लोकसभा क्षेत्र का प्रत्येक मतदाता लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता के पार्टी के प्रत्याशी धन-बल के दम पर तो आपका बेटा आपके प्रेम के बल पर चुनाव मैदान में उतरा है। कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव की पत्नी मनजीत ललित यादव भी चुनावी मैदान में अपने पति और कांग्रेस प्रत्याशी ललित का पूरा साथ दे रही हैं। 

बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे संजय यादव ने कहा कि ललित स्थानीय युवा हैं जबकि भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव बाहरी हैं। अलवर के विकास के लिए इन्हें हम कभी भी पकड़ लेंगे लेकिन बड़े कद के नेता, जो हेलिकॉप्टर में घूमते हैं, उन्हें कहां हम अपनी समस्या बता पाएंगे।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आर.सी. यादव ने कहा कि भाजपा ने अलवर को चारागाह समझ लिया है। वे कभी हरियाणा से, तो कभी अजमेर से लाकर यहां प्रत्याशी उतार  देते हैं, जो कि अलवर की जनता को ठगने के सिवाय कुछ नहीं करते  अबकी बार 400 पार के गुब्बारे की हवा निकालने के लिए जनता तैयार बैठी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here