नानकमत्ता गुरुद्वारा प्रमुख तरसेम सिंह की हत्या का शार्प शूटर अमरजीत ढेर

उत्तराखंड में नानकमत्ता साहिब के डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड के शार्प शूटर अमरजीत उर्फ बिट्टू को सोमवार देर रात एनकाउंटर में मार गिराया. ये एनकाउंटर पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने किया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बाबा तरसेम सिंह की हत्याकांड में शामिल शार्प शूटर अमरजीत सिंह के पंजाब से रामपुर की तरफ जाने की सूचना मिली थी. इसके बाद एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस ने नाकेबंदी की. लेकिन आरोरपियों ने पुलिस को देखते ही गोली चला दिया. उसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली दाग दी. जवाबी फायरिंग में अमरजीत को गोली लग गई और वह घायल हो गया. उसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

अमरजीत का दूसरा साथी फरार

जानकारी के मुताबिक, ये मुठभेड़ हरिद्वार के भगवानपुर इलाके में हुई. हालांकि मुठभेड़ के दौरान अमरजीत का दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस की टीम उसकी तलाश कर रही है. बता दें कि बाबा तरसेम की 28 मार्च की सुबह दो बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद से ही पुलिस हत्यारों और हत्या के पीछे की साजिश के खुलासे में जुटी थी. इस हत्याकांड को अंजाम देने की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी. जिससे पुलिस को हत्यारों को पहचानने में ज्यादा देर नहीं लगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here