अंबाला: बादमाशों ने पोल्ट्री फार्म से लाखों रुपये के मुर्गें लूटे, सीसीटीवी में कैद

अंबाला के डुलियाना स्थित सुरेन्द्र पोल्ट्री फार्म पर तीन नकाबपोशों ने तमंचे की नोक पर दो कर्मचारियों को बंधक बनाकर लाखों रुपये के मुर्गों को लूटने की वारदात को अंजाम दिया। बंधक बनाने के बाद बदमाशों ने अपने करीब 10 लोग व दो पिकअप को बुलाकर करीब 2 हजार मुर्गे लेकर फरार हो गए। शनिवार देररात करीब 11 बजे घटी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई।

पुलिस पीछे पड़ी होने की बात बोलकर पोल्ट्री फार्म में पहुंचे थे नकाबपोश
लुटेरों ने कर्मचारियों को पुलिस पीछे पड़ी होने की बात कही और कहा कि वो करीब एक घंटा यहीं रूकेंगे। लेकिन लुटेरों के इरादे कुछ और ही थे। उन्होनें अपने साथियों को बुलाकर पिकअप गाड़ी में करीब 6 लाख रुपये के मुर्गे ले गए। सूचना मिलते ही मौके पर मुलाना पुलिस पहुंची और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को बुलाकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने कर्मचारी होशियार सिंह की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 

कमरे में बना दिया था दोनों कर्मचारियों को बंधक 
पुलिस को दी शिकायत में गांव डुलियाना निवासी होशियार सिंह ने बताया कि वह और छोटू दोनों मुलाना धनौरा मार्ग पर डुलियाना में सुरेंद्र पोल्ट्री फार्म पर काम करते हैं। शनिवार देररात करीब 11 बजे तीन नकाबपोश पोल्ट्री फार्म पर आए। उनमें दो नकाबपोशों के पास पिस्टल थी। पिस्टल की नोक पर दोनों को पहले तो कमरे में बंधक बना लिया। नकाबपोशों ने कहा कि उनके पीछे पुलिस पड़ी हुई है वो यहां एक घंटा रूकेंगे। उसके बाद हमारी गाड़ी आएगी और हम चले जाएंगे। कहा कि  तुम दोनों को कुछ नहीं कहेंगे। लेकिन अगर तुम हिले तो तुम्हें जान से मार देंगे।  

बदमाशों के फोन करने पर आए 10 लोग व दो पिकअप 
शिकायत में होशियार सिंह ने बताया कि बदमाश आपस में बात करने के लिए बाहर जाते रहते थे। वो बार- बार फोन पर अपने साथियों से संपर्क साध रहे थे। होशियार सिंह ने बताया कि करीब दो घंटे बीतने के बाद करीब 10 लोग ओर आए और साथ में दो पिकअप गाडियां आई। जिसके बाद बदमाशों ने पोल्ट्री फार्म की चाबियां ली और करीब 2 हजार मुर्गे लूट कर फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद घबराकर वह  दोनों बाहर आए और मालिक से संपर्क साधा। फॉरेंसिक टीम ने भी पहुंच कर साक्ष्य जुटाए।

प्रतिक्रिया
अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। सीआईए सहित मुलाना पुलिस कार्यवाही में जुटी है। सीसीटीवी फुटेज निकलवाई गई है। जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे। -सुरेंद्र सिंह, थाना प्रभारी मुलाना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here