अंबाला: मां-बेटी दो करोड़ की 520 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार

अंबाला-दिल्ली हाईवे स्थित कुष्ठ आश्रम के पास से कार सवार मां-बेटी को 520 ग्राम स्मैक समेत गिरफ्तार किया गया है। बरामद स्मैक की कीमत करीब दो करोड़ रुपये है। डेहा कॉलोनी निवासी कुक्की और उसकी बेटी कोमल स्मैक लेकर दिल्ली से लौट रही थीं। सीआईए-2 ने कार चालक हिमाचल के ऊना निवासी सेवक को भी गिरफ्तार किया है। तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

पुलिस को सूचना मिली थी डेहा कॉलोनी निवासी मां-बेटी स्मैक बेचने का काम करती हैं और दिल्ली से स्मैक खरीदकर होंडा सिटी कार में आ रही हैं। हेड कांस्टेबल वेद प्रकाश ने बताया कि कुष्ठ आश्रम के पास नाकाबंदी कर कार की तलाशी ली। नगर परिषद के सचिव राजेश कुमार की उपस्थिति में चालक सेवक की तलाशी लेने पर दो हजार रुपये की नकदी और एक मोबाइल मिला। महिला पुलिसकर्मी ने कोमल की तलाशी ली तो उससे एक मोबाइल, 1200 रुपये और 260 ग्राम स्मैक बरामद हुई। फिर मां कुक्की की तलाशी लेने पर 800 रुपये और 260 ग्राम स्मैक मिली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पड़ाव थाना में केस दर्ज किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here