अमेरिका ने एक बार फिर हूती विद्रोहियों के हमले को किया नाकाम

अमेरिका ने एक बार फिर हूती विद्रोहियों के हमले को नाकाम किया है और सतह से हवा में मार करने वाली एक मिसाइल को तबाह कर दिया। अमेरिकी सेना के यूएस सेंट्रल कमांड ने बयान जारी कर बताया कि 1 मार्च को खुद के बचाव में की गई कार्रवाई में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों  की मिसाइल को निशाना बनाया गया।

अमेरिकी एयरक्राफ्ट को निशाना बनाने की तैयारी थी
अमेरिकी सेना ने कहा कि हूती विद्रोहियों ने यमन में अपने प्रभाव वाले इलाके में लाल सागर में अमेरिकी एयरक्राफ्ट को निशाना बनाने के लिए सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल तैनात की हुई थी। इस खतरे को भांपते हुए अमेरिकी सेना की यूएस सेंट्रल कमांड ने इस मिसाइल को निशाना बनाकर तबाह किया। हूती विद्रोहियों ने एंटी शिप बैलेस्टिक मिसाइल से भी लाल सागर में हमला किया। हालांकि इस हमले में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

इस्राइल हमास युद्ध के बाद बढ़े लाल सागर में हमले
इस्राइल हमास युद्ध के बाद से फलस्तीन के समर्थन में ईरान समर्थित हूती विद्रोही लगातार अंतरराष्ट्रीय शिपिंग रूट पर हमले कर रहे हैं। हूती विद्रोही लाल सागर से गुजरने वाले जहाजों और अमेरिकी एयरक्राफ्ट और जहाजों को भी निशाना बना रहे हैं। यही वजह है कि अमेरिका कई बार हूती विद्रोहियों के खिलाफ कार्रवाई कर चुका है। बीते दिनों अमेरिका ने ब्रिटेन के साथ मिलकर यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए थे। इन हवाई हमलों में हूती विद्रोहियों के कई ठिकानों को तबाह कर दिया गया था। हालांकि इसके बावजूद हूती विद्रोही अभी भी लाल सागर से गुजरने वाले जहाजों को निशाना बना रहे हैं। 

बीते नवंबर से हूती विद्रोही लाल सागर और अदन की खाड़ी से गुजरने वाले जहाजों पर करीब 60 हमले कर चुके हैं। इससे अंतरराष्ट्रीय शिपिंग रूट की सुरक्षा पर गंभीर सवालिया निशान लग गए हैं। भारतीय नौसेना ने भी कई बार अदन की खाड़ी और अरब सागर में कार्रवाई कर व्यापारिक जहाजों को बचाया है। हालांकि काफी प्रयासों के बावजूद हमले नहीं रुक रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here