अमेरिका ने लिया काबुल ब्लास्ट का बदला, ISIS के गढ़ में ड्रोन से की बमबारी

काबुल: काबुल एयरपोर्ट पर आईएसआईएस (के) द्वारा किए गए आतंकी हमले का अमेरिका ने 48 घंटे के भीतर बदला ले लिया है। अमेरिका ने शनिवार को इस्लामिक स्टेट (ISIS) पर जवाबी कार्रवाई की है। इस्लामिक स्टेट किए गए घातक आत्मघाती बम विस्फोट के 48 घंटे से भी कम समय में जवाबी हवाई हमले में अफगानिस्तान में ISIS-K के एक सदस्य पर अमेरिका ने बमबारी की है। पेंटागन के अनुसार, अमेरिकी सेना द्वारा किए गए ड्रोन हमलों में आईएस संगठन के एक ‘साजिशक’ को निशाना बनाया गया था। हमले में साजिशकर्ता के मारे जाने की खबर है।

ISIS पर ड्रोन हमले में हमने टारगेट हिट किया: अमेरिका

यूएस सेंट्रल कमांड के एक प्रवक्ता ने कहा कि मानव रहित हवाई हमला हमने अफगानिस्तान के नंगहर प्रांत में किया है। जो इस्लामिक स्टेट का गढ़ माना जाता है। शुरुआती संकेत है कि हमने टारगेट हिट कर लिया है और साजिशकर्ता को मार दिया गया है, जबकि कोई नागरिक हताहत नहीं हुआ है।

काबुल एयरपोर्ट के गेट से जल्दी हट जाएं आम नागरिक: अमेरिका

एएफपी समाचार एजेंसी अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन के हवाले से इस खबर की पुष्टि की है कि अमेरिका ने अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट के ‘योजनाकार’ के खिलाफ ड्रोन हमला किया है। अमेरिका ने सभी नागरिकों को जल्द से जल्द काबुल एयरपोर्ट के गेट और फाटकों से हटने के लिए कहा है।

काबुल एयरपोर्ट हमले में मारे गए थे 13 अमेरिकी सैनिक

अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट पर 26 अगस्त की शाम दो आतंकी हमले हुए थे। हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली थी। काबुल एयरपोर्ट पर हुए आतंकी हमले में लगभग 80 अफगानी और 13 अमेरिकी सैनिक मारे गए थे।

राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा था- खोज-खोज कर मारेंगे

काबुल एयरपोर्ट आतंकी हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि हम इस हमले को भूलेंगे नहीं, खोजकर उन आतंकवादियों को मारेंगे। उन लोगों ने जो किया है, उसकी सजा उन्हें जरूर देंगे। अमेरिका द्वारा शनिवार (28 अगस्त) को अफगानिस्तान में ISIS के गढ़ पर किए गए एयरस्ट्राइक के साथ अमेरिका ने अपने बदले की शुरुआत कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here