किसान आंदोलन के बीच पीएम मोदी कल करेंगे मप्र के किसानों को संबोधित, देंगे 1600 करोड़ की राशि

भोपाल। कृषि कानूनों के विरोध में जारी आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल शुक्रवार को मध्यप्रदेश के किसानों को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इसकी जानकारी दी। मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, ’18 दिसंबर को प्रदेश भर में होने वाले किसान सम्मेलनों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 2 बजे किसानों को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री प्रदेश की करीब 23 हजार ग्राम पंचायतों को संबोधित करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री रायसेन में उपस्थित रहेंगे।  वहीँ जिला मुख्यलयों पर मंत्री और भाजपा विधायक उपस्थित रहेंगे।  इस अवसर पर राज्य के 35 लाख किसानों के खातों में लगभग 1600 करोड़ रूपए की राशि हस्तांतरित की जाएगी। इसी दौरान खरीफ-2020 फसल हानि की राहत राशि का भी वितरण किया जाएगा। प्रधानमंत्री करीब 2,000 पशु एवं मछली पालक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का भी वितरण करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here