हमास से युद्ध के बीच इजरायल पर लेबनान की ओर से भी फायरिंग

हमास के अचानक हमलों के चार दिन बाद क्षेत्र में विनाशकारी युद्ध शुरू होने के बाद इज़राइल और गाजा में लगभग 3,600 लोग मारे गए हैं। इज़राइल का दावा है कि उसने समूह से गाजा सीमा क्षेत्रों पर नियंत्रण हासिल कर लिया है। इज़राइल ने लेबनान और सीरिया से भी गोलाबारी की सूचना दी है जिसका उसने अपने हवाई हमलों से जवाब दिया है। लेबनानी आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह ने दावा किया कि हमले इजरायली रक्षा बलों द्वारा उसके सदस्यों की मौत का बदला लेने।

इजराइल की सेना ने गाजा के सीमावर्ती इलाकों के पास से करीब 1500 आतंकियों के शव बरामद करने का दावा किया है। गाजा में हमास के ठिकानों को मलबे में बदलने की कसम खाते हुए इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के हमलों की तुलना आईएसआईएस की हत्याओं से की। उन्होंने कहा कि हमास के आतंकवादियों ने बच्चों को बांधा, जलाया और मार डाला। वे बर्बर हैं। हमास आईएसआईएस है।

द टाइम्स ऑफ इज़राइल की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने बुधवार को कहा कि वह अपनी सीमा पर एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलों के साथ हमले के जवाब में लेबनान में हमले कर रहा है। आईडीएफ ने कहा कि वह जल्द ही हमले पर अधिक जानकारी सामने लाएगा। इससे पहले, आईडीएफ ने कहा था कि लेबनान से एक मिलिटा की ओर एक एंटी टैंक मिसाइल लॉन्च की गई है। इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने कहा कि लेबनान से ब्लूलाइन पर अरब अल-अरामशे समुदाय से सटे एक सैन्य चौकी की ओर एक एंटी-टैंक मिसाइल लॉन्च की गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here