अमृतसर: एयरपोर्ट पर दूसरे दिन भी कोरोना विस्फोट, इटली से आई फ्लाइट के 190 यात्री संक्रमित

श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, राजासांसी पर शुक्रवार को दूसरे दिन भी कोरोना का विस्फोट हुआ है। रोम (इटली) एयरपोर्ट से उड़ान भर कर शुक्रवार को अमृतसर पहुंची फ्लाइट के 190 यात्री कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। एयरपोर्ट पर यात्रियों की जांच किए जाने का सिलसिला अभी जारी है। शुक्रवार को रोम से पहुंचने वाली फ्लाइट में कुल 300 यात्री आए थे। इससे पहले गुरुवार को रोम से आई फ्लाइट के 179 यात्रियों में से 125 यात्री कोरोना पॉजिटिव आए थे। इसके बाद एयरपोर्ट, सेहत विभाग और जिला प्रशासन में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।

रोम से उड़ान भर कर एक फ्लाइट ने शुक्रवार दोपहर करीब 12.30 बजे एसजीआरडी एयरपोर्ट पर लैंड किया। यह फ्लाइट एट रिस्क कंट्री से आई थी, तो सभी यात्रियों को इनके लिए एयरपोर्ट में बनाए गए एट रिस्क कंट्री जोन में ले जाया गया। इस फ्लाइट से कुल 300 यात्री भारत पहुंचे थे, जहां एयरपोर्ट पर तैनात सेहत विभाग की टीम ने इनके सैंपल लेकर आरटी-पीसीआर टेस्ट किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी।

एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक छह बजे तक की रिपोर्ट में 190 यात्रियों के कोरोना वायरस संक्रमित होने की पुष्टि हो गई। जबकि अभी कई यात्रियों के सैंपलों के नतीजे आने अभी बाकी हैं। इस दौरान यात्रियों ने एयरपोर्ट स्टाफ
से कहा कि अभी 72 घंटे पहले तो उन्होंने अपनी जांच करवाई थी, तो कुछ घंटों बाद वे कैसे संक्रमित हो सकते हैं। इसे लेकर यात्रियों और सेहत विभाग के कर्मचारियों के बीच टकराव की स्थिति बन गई। इस पर सेहत अधिकारियों का कहना था कि इटली में जाली रिपोर्टें तैयार कर यात्रियों को दी जा रही हैं।

एयरपोर्ट डायरेक्टर वीके सेठ ने सीआईएसएफ के कर्मचारियों की मदद से उन पर काबू पाया और उन्हें बाकी यात्रियों से अलग कर दिया। सूचना तो यह है कि इटली में कोविड का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है और वहां की सरकार वहां से बाहर जाने वालों के टेस्टों की रिपोर्ट निगेटिव दे रही है। एयरपोर्ट डायरेक्टर वीके सेठ ने शुक्रवार को इटली से आई फ्लाइट के काफी यात्रियों के कोरोना संक्रमित होने की बात कहते हुए बताया कि 300 यात्रियों में से करीब 267 लोगों के सैंपल लिए जिनमें से कई रिपोर्टों के नतीजे अभी आना बाकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here