अमृतसर: ज्ञानी रघुबीर सिंह बने श्री अकाल तख्त साहिब के नए जत्थेदार, ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने पद छोड़ा

वहीं श्री हरमंदिर साहिब के ग्रंथी व पूर्व अरदासिया ज्ञानी सुल्तान सिंह को श्री केसगढ़ साहिब का नया जत्थेदार नियुक्त किया गया है। ज्ञानी सुल्तान सिंह श्री हरमंदिर साहिब के ग्रंथी की जिम्मेदारी अतिरिक्त तौर पर संभालेंगे। वहीं ज्ञानी हरप्रीत सिंह श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार बने रहेंगे। 

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने सुबह एसजीपीसी मुख्यालय में कार्यकारिणी की बैठक बुलाई। इसी में नए जत्थेदार को नियुक्त किया गया। काफी समय से नए जत्थेदार की नियुक्ति को लेकर बातचीत चल रही थी। ज्ञानी हरप्रीत सिंह इस समय विदेश यात्रा पर हैं और उनके 17 जून तक लौटने की संभावना है।  एसजीपीसी की बैठक में गुरबाणी के प्रसारण के लिए माध्यम चुनने के लिए टेंडर जारी करने का भी फैसला लिया गया। इसके लिए कमेटी गठित की गई है। 

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की सगाई में जाने पर उठा था विवाद
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को श्री अकाल तख्त साहिब के पद से हटाने की चर्चा चल रही थी। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की सगाई में जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के जाने के बाद से उन्हें पद से हटाने की चर्चा शुरू हो गई थी। इसे लेकर कुछ अकाली नेताओं ने सवाल भी उठाए थे। अकाली दल की लीडरशिप की ओर से जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को पद से हटाने के लिए एसजीपीसी पर दबाव भी बनाया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here