अमृतसर: एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 21.29 लाख का सोना, गुदा में छिपा रखा था

पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर कस्टम ने एक यात्री से 21.29 लाख रुपये का सोना बरामद किया है। यात्री दुबई की फ्लाइट आया था। दरअसल, एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) के अधिकारियों को इस यात्री के चलने के अंदाज में कुछ गड़बड़ी दिखी तो जांच के दौरान उसके गुदा से पेस्ट के रूप में 411 ग्राम सोना बरामद किया है। 

अधिकारियों ने इस यात्री से बरामद सोने को कब्जे में लेने के बाद उससे पूछताछ शुरू कर दी है। कस्टम अधिकारियों के मुताबिक दुबई से उड़ान भरने के बाद गुरुवार की रात स्पाइसजेट की फ्लाइट श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंची। विमान के लैंड करने के बाद सभी यात्री एयरपोर्ट के सुरक्षित घेरे में पहुंचे और अपने सामान की जांच करवाने लगे। इस दौरान कस्टम अधिकारियों को एक यात्री की चाल पर कुछ संदेह हुआ तो उसे पकड़कर पूछताछ की। 

अधिकारियों ने पूछा कि वह लड़खड़ा कर क्यों चल रहा है, क्या उसकी सेहत ठीक नहीं। इस पर इस यात्री ने हां के अंदाज में अपना सिर हिलाया और आगे बढ़ने लगा तो अधिकारियों ने उसे रोक लिया और पूछताछ की। इस बीच की गई जांच में खुलासा हुआ कि यात्री दुबई से अपनी गुदा में छिपाकर सोना लाया है। कस्टम कमिश्नर राहुल नानगरे ने बताया कि दुबई से लाए अवैध सोने को जब्त कर लिया है। पेस्ट का वजन 497 ग्राम है, जबकि असल सोने का वजन 411 ग्राम पाया गया, जिसकी कीमत 21 लाख 29 हजार रुपये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here