अमृतसर: मामूली विवाद में निहंगों ने युवक को तेजधार हथियार से काटा

अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब के पास स्थित कहियां वाला बाजार में कुछ निहंगों ने तेजधार हथियारों से एक युवक को काट डाला। तेजधार हथियारों के वार से जख्मी हुए चाटीविंड गांव के 22 वर्षीय युवक हरमनजीत सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बी डिवीजन थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरसंदीप सिंह ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं मौके की सीसीटीवी फुटेज लेकर बाकी हमलावरों की तलाश की जा रही है।

तरनतारन रोड स्थित गांव निवासी बलविंदर सिंह ने बताया कि वह शैलर पर सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है। उसके दो बेटे हैं। बड़ा बेटा आईटीआई कर रहा है जबकि छोटा बेटा हरमनजीत सिंह उर्फ मनी फैक्टरी में काम करता है। उन्होंने बताया कि छोटा बेटा गांव के बाहर नया घर बना रहा है। बुधवार रात करीब 10.30 बजे वह अपने नए घर में थे। उनका बेटा आया और कहा कि किसी का फोन आया है। फोन पर बात करते-करते कहने लगा कि वह श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेकने जा रहा है और तड़के लौट आएगा। 

बलविंदर सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह छह बजे वह घर आया और पत्नी से पूछा कि हरमनजीत लौटा या नहीं। पत्नी के इनकार करने पर वह अपने भाई हरप्रीत सिंह के साथ बेटे की तलाश में दरबार साहिब आया। जब वह होटल रायल इन के पास पहुंचे तो उसके सामने हरमनजीत सिंह की मोटरसाइकिल खड़ी दिखी। जब वह होटल के पास पहुंचे तो वहां उनके बेटे का शव पड़ा था। पूछताछ करने पर आस-पास के लोगों ने बताया कि उनके लड़के की रात को निहंग सिंहों के बाने में आए लोगों ने हत्या कर दी। 

बी डिवीजन थाने की पुलिस के थाना प्रभारी हरसंदीप सिंह ने बताया कि सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर सामने आया कि एक आरोपी ने निहंग सिंह वाला पूरा बाना और दूसरे ने निहंग सिंह वाला आधा बाना पहना था। उनकी पहचान निक्का सिंह कालोनी निवासी चरणजीत सिंह, तरुणदीप सिंह तथा रमनदीप सिंह के रूप में हो गई है। रमनदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि वारदात की वजह नशा करने से रोकना था।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here