अलीगढ़ में हनुमान मंदिर तोड़ने पर फैला आक्रोश, फोर्स तैनात

सांप्रदायिक दृष्टि से अलीगढ़ का बेहद संवेदनशील कस्बा जलाली स्थित वनखंडेश्वर महादेव मंदिर में बीती रात किसी ने हनुमान मंदिर को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसे लेकर रात में ही तमाम हिंदू संगठनों के नेता एकत्रित होकर धरने पर बैठ गए। खबर मिलने पर पहुंची पुलिस ने लोगों कार्रवाई करने का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारी रात भर वहीं डटे रहे। मामले में हरदुआगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।

इधर, सुबह होते ही मंदिर क्षतिग्रस्त की खबर पर हंगामा शुरू हो गया। निकटवर्ती गांव के लोग भी मंदिर पर पहुंच गए। घटना के विरोध में कस्बे के बाजार बंद कर दिए गए हैं। भड़काऊ नारेबाजी के बीच लोगों को पुलिस समझाने के प्रयास में जुटी है और हालात की गंभीरता को देखते हुए कई थानों से फोर्स मौके पर पहुंची है। यही नहीं एसपी देहात व एसडीएम भी मौके पर जमे हैं।

हिंदू समाज के लोग आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही हंगामा शांत करने की बात कर रहे हैं। खबर मिलते ही मौके पर भाजपा नेताओं का जमावड़ा भी शुरू हो गया है। ठाकुर जसवीर सिंह, ठाकुर शाल्यराज सिंह, ठाकुर कुशल पाल सिंह, ठाकुर धीरेंद्र प्रताप सिंह आदि मौके पर पहुंचे हैं।

इस मामले में देर रात पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद समुदाय विशेष के युवक समेत तीन अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। आधी रात पुलिस चौकी पहुंचकर नामजद के पक्ष रखने पर पूर्व चेयरपर्सन से जमकर नोंकझोंक हुई। अब प्रदर्शनकारी चेयरपर्सन की गिरफ्तारी मांग कर रहे हैं। कस्बे में लाठी डंडों के साथ लोगों ने जुलूस निकाला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here