दीपिका से नाराज़ लोगो द्वारा फिल्म का बहिष्कार करने की अपील

अभिनेता रणवीर सिंह और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘83’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। हालांकि रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर बॉयकॉट ‘83’ ट्रेंड कर रहा है। फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग कई कारणों की वजह से उठ रही है। 
कुछ दीपिका पादुकोण के जेएनयू के छात्रों के समर्थन में पहुंचने ने नाराज होने की वजह से उनकी फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब दीपिका पादुकोण की फिल्म को न देखना का आह्वान किया जा रहा है। इससे पहले भी मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित फिल्म ‘छपाक’ को भी सोशल मीडिया पर लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा था।

वहीं कुछ दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के प्रशंसक इस फिल्म के साथ-साथ पूरे बॉलीवुड काे बॉयकॉट करने की बात कर रहे हैं। एसएसआर के प्रशंसकों का कहना है कि रणवीर ने कथित तौर पर एक एड में सुशांत का मजाक उड़ाया था। इसलिए उनकी किसी भी फिल्म को ब्लॉकबस्टर साबित नहीं होने देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here