अनिल विज ने सुरजेवाला को कहा भेड़िया: महिला आयोग ने रणदीप को थमाया नोटिस

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला द्वारा उत्तर प्रदेश के मथुरा से सांसद और अदाकारा हेमामालिनी पर दिया बयान अब सियासी रूप से नया विवाद खड़ा कर रहा है। इस मामले में वीरवार को एक तरफ तो महिला आयोग ने मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए सुरजेवाला को नोटिस थमाया है। वहीं हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने रणदीप सिंह सुरजेवाला को भेड़िया तक कह दिया।

विज ने कहा कि सुरजेवाला का हेमामालिनी के बारे में ब्यान देना, कोई नई बात नहीं हैं, ये कांग्रेस का महिलाओं के प्रति दृष्टिकोण है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार, कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया ने भी कंगना रनौत के बारे में भी ऐसी ही टिप्पणी की थी। विज ने पत्रकारों से बात करते हुए यह जवाब दिया। विज ने कहा कि इनके (कांग्रेस) पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव ने एक पुस्तक दी इनसाइडर लिखी थी, उस पुस्तक में इनका (कांग्रेस) महिलाओं के प्रति क्या विचार व दृष्टिकोण है, के 767 नंबर पेज पर साफ-साफ लिखा हुआ है।

पहले इनकी (कांग्रेस) सोच सुधारनी पड़ेगी और इसके लिए कुछ न कुछ करना पड़ेगा, अगर इस प्रकार के भेड़िए इस तरह की बातें करते हैं। इतना ही नहीं विज ने नाराजगी दिखाते हुए कहा कि सुरजेवाला को मैं बता दूं कि क्या इनकी विचारधारा और क्या सोच है इनके पिता की एक वीडियो वायरल हुई थी उसको निकाल कर देख लो, तो इनकी सोच पता चल जाएगा।

मुझे लगा कि सुरजेवाला एक सभ्य व्यक्ति हैं, मगर ऐसी बात कर दी: भाटिया
वहीं दूसरी तरफ एक मामले की जांच करने अंबाला पहुंची महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने कहा कि रणदीप सिंह सुरजेवाला को हमने नोटिस दिया है। नोटिस की एक कॉपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान को भी भेजी गई है। इस नोटिस के माध्यम से सुरजेवाला को 9 अप्रैल को सुबह साढ़े 10 बजे पंचकूला स्थित कार्यालय में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने को कहा है।

उन्होंने कहा कि एक महिला ने हाल ही में हिमाचल में कंगना रनौत पर टिप्पणी की। क्या एक लड़की या महिला के साथ होना चाहिए। मुझे लगा कि सुरजेवाला एक सभ्य व्यक्ति हैं, मगर वह ऐसी बात करें यह पता नहीं था। एक महिला के प्रति एेसी टिप्पणी गलत है। रेणु भटिया ने यह भी कहा कि सुरजेवाला महिलाओं को कभी आगे नहीं बढ़ने देंगे। उन्हें अफसोस है कि कांग्रेस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं दूसरी तरफ परिवहन मंत्री असीम गोयल ने कहा कि ऐसा बयान कांग्रेस की मानसिकता को दिखाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here