दो ट्रकों में भूसे की तरह लादकर कटान के लिए ले जा रहे थे पशु, पांच तस्कर गिरफ्तार

बागपत जनपद के दोघट थानाक्षेत्र में पुलिस ने मेरठ-करनाल हाइवे पर सरोरा चौकी के पास पुलिस ने पशुओं से लदे दो ट्रकों को पकड़ा। दोनों ट्रकों से 72 पशु बरामद हुए। पुलिस ने पांच पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। पशुओं को सहारनपुर से तस्करी कर मेरठ कटान के लिए ले जा रहे थे। दोनों ट्रकों को सील कर पशुओं को अग्रवाल मंडी टटीरी भेजा गया है।

थाना प्रभारी देवेश कुमार शर्मा ने बताया कि सरोरा चौकी के पास मेरठ-करनाल हाइवे पर पुलिस वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इसी समय शामली की तरफ से दो ट्रक आए। पुलिस ने उन्हें रोक कर चैकिंग की तो दोनों ट्रकों में भूसे की तरह पशु लदे हुए थे।

पुलिस ने ट्रक नंबर एचआर 58 बी 6054 से 53 पशु और दूसरे ट्रक एचआर 38 एई 2848 से 19 पशु बरामद किए। पशु तस्कर नजीब हुसैन पुत्र रफीक, अकबर अली पुत्र नूर हसन निवासी हनुमानगढ़ राजस्थान, नदीम पुत्र कालू निवासी बरनावा, ट्रक चालक अली शेर पुत्र लीलू शाह निवासी गंगोह, अलीम पुत्र मोहम्मद्दीन निवासी मोहल्ला घोसियान बागपत को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने पुलिस को पूछताछ में बताया  कि वे सहारनपुर से पशुओं की तस्करी कर मेरठ कटान के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने पांचों पशु तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों ट्रकों को सील कर दिया है। पशुओं को अग्रवाल मंडी टटीरी भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here