ओवैसी के खिलाफ बाराबंकी में एक और केस दर्ज, राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का आरोप

बाराबंकी में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी और कार्यक्रम के आयोजक के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया गया है। इन लोगों पर बाराबंकी में एक जनसभा में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के आरोप है। बता दें, असदुद्दीन ओवैसी और आयोजक मंडल के खिलाफ इससे पहले भी बाराबंकी के नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था। इससे पहले ओवैसी पर बिना अनुमति के जनसभा करने व धार्मिक भावनाओं को भड़काने, धारा 144 व कोविड-19 एवं महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा किया गया था। ओवैसी पर पीएम मोदी मोदी और सीएम योगी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का भी आरोप है।

विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी में जुटे एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी इन दिनों उत्तर प्रदेश के दौर पर हैं। रामनगरी अयोध्या से चुनावी अभियान की शुरुआत करते हुए ओवैसी सुल्तानपुर फिर बाराबंकी पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक, ओवैसी को बाराबंकी के नगर के मुहल्ला कटरा में चौधरी फैज उर-रहमान के घर चाय-नाश्ता की अनुमति दी गई थी, लेकिन उन्होंने बड़ी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान कोविड नियमों का उल्लंघन किया गया। इसके अलावा मंच से ओवैसी ने पीएम मोदी और सीएम योगी को लेकर भी टिप्पणी की।

बीजेपी विधायक ने कार्रवाई के लिए लिखा पत्र

दरियाबाद विधायक सतीश चंद्र शर्मा ने अपर मुख्य सचिव गृह से असदुद्दीन ओवैसी व कार्यक्रम आयोजकों के खिलाफ एफआईआर कराए जाने की मांग की थी। विधायक ने पत्र में लिखा कि गुरुवार को कटरा मुहल्ला में बिना अनुमति के मीटिंग कर ओवैसी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर रामसनेहीघाट में 100 साल पुरानी मस्जिद शहीद कराने का आरोप लगाया है, जो निंदनीय व सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला है, जबकि अवैध ढांचे को संवैधानिक प्रक्रिया के तहत गिराया गया है। बाराबंकी पुलिस ने बताया कि सिटी पुलिस चौकी प्रभारी हरिशंकर साहू की तहरीर पर बिना अनुमति के जनसभा करने व धार्मिक भावनाओं को भड़काने, धारा 144 व कोविड-19 एवं महामारी अधिनियम के तहत असदुद्दीन ओवैसी और आयोजक मंडल पर केस दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here