कोटा में एक और कोचिंग छात्र ने किया सुसाइड

कोटा में कोचिंग स्टूडेंट सुसाइड के मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे। देर शाम एक और कोचिंग स्टूडेंट ने आत्महत्या कर ली। स्टूडेंट ने गेट के रोशन दान से साफी से फांसी लगा ली। वाल्मीकि प्रसाद जांगिड़ (18) बिहार के गया का रहने वाला था। करीब 7 महीने पहले की कोटा आया था। महावीर नगर थर्ड इलाके में किराए के मकान में रहता था। IIT ( इंजीनियरिंग) की तैयारी कर रहा थम फिलहाल सुसाइड के कारण सामने नहीं आए है। शव को नए हॉस्पिटल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया है। पुलिस ने परिजनों को इसकी सूचना दी है। महावीर नगर थाना ASI हरवीर ने बताया स्टूडेंट 6-7 महीने पहले ही कोटा आया था। इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा था। 15 अगस्त को छुट्टी थी। स्टूडेंट दिनभर अपने रूम से बाहर नहीं निकला। देर शाम को मकान मालिक ने रूम का दरवाजा खटखटाया। स्टूडेंट ने गेट नहीं खोला। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। रात 8 बजे करीब मौके पर जाकर देखा तो रूम अंदर से लॉक था। गेट को तोड़ा तो स्टूडेंट फांसी पर लटका हुआ था। उसने गेट के रोशनदान से साफी लगाकर गले में फंदा लगा लिया।शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया है। स्टूडेंट के रूम से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।परिजनों के आने के बाद कारणों का पता लगेगा। बता दें पिछले 8 महीने में 20 स्टूडेंट सुसाइड कर चुके है। अगस्त के महीने में ये तीसरा सुसाइड है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here