सत्येंद्र जैन का एक और वीडियो वायरल, मसाज के बाद अब होटल का खाना खाते दिखे

नई दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन का एक और वीडियो सामने आया है. मसाज वाले वीडियो के बाद अब सत्येंद्र जैन का होटल जैसा खाना खाते हुए एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. तिहाड़ जेल के सूत्रों से प्राप्त लेटेस्ट सीसीटीवी फुटेज में दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को जेल में उचित भोजन मिलता दिख रहा है. वह वीडियो में भरपूर खाना खाते दिख रहे हैं, जबकि उनके वकील ने दावा किया था कि सत्येंद्र जैन को उचित भोजन नहीं मिल रहा है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सत्येंद्र जैन के लेटेस्ट वीडियो में वह उचित भोजन लेते दिख रहे हैं, जिस तरह से भोजन की पैकेंजिंग की गई है, उससे लग रहा है कि यह होटल या बाहर का खाना है और इस वीडियो में अलग-अलग ड्रेस में वह दिख रहे हैं, जिसका मतलब है कि उन्हें हर दिन ऐसा ही खाना मिल रहा है. समाचार एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि जेल में सत्येंद्र जैन का वजन 8 किलो बढ़ गया है, जबकि उनके वकील ने कहा था कि सत्येंद्र जैन का वजन 28 किलो घट गया है.

सत्येंद्र जैन का यह वीडियो ऐसे वक्त में आया है, जब उनके भोजन का मामला कोर्ट तक पहुंच चुका है. कोर्ट में सत्येंद्र जैन ने दावा किया कि उन्होंने तिहाड़ जेल में उचित खाना नहीं मिल पा रहा है और न ही उनका उचित मेडिकल चेक-अप किया जाता है. जैन के वकील राहुल मेहरा ने आरोप लगाया कि ईडी कोर्ट के आदेश के बावजूद संवेदनशील सूचना को मीडिया में लीक कर रही है.

मसाज वाला वीडियो भी हुआ था वायरल
बता दें कि इससे पहले सत्येंद्र जैन का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह रेप केस कैदी से मसाज कराते दिखे थे और वीडियो में जैन को आगंतुकों से मिलते हुए देखा गया, जिस पर विवाद हुआ. हालांकि, मसाज वाले वीडियो का मनीष सिसोदिया ने बचाव किया था और कहा था कि जैन गिर गए थे और डॉक्टरने उन्हें फिजियोथेरेपी की सलाह दी थी. मगर तिहाड़ जेल प्रशासन के सूत्रों ने कहा कि जैन को मसाज और मालिश करने वाला शख्स बच्ची से रेप का आरोपी है.

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैन हैं बंद
सत्येंद्र जैन को भ्रष्टाचार निवारण कानून के तहत 2017 में उनके खिलाफ दर्ज केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की प्राथमिकी के आधार पर धन शोधन मामले में गिरफ्तार किया गया था. अदालत ने 17 नवंबर को जैन और दो अन्य को मामले में जमानत देने से इनकार कर दिया था. सत्येंद्र जैन अब भी दिल्ली सरकार में मंत्री पद पर हैं, हालांकि उनके पोर्टफोलियो को मनीष सिसोदिया के हवाले कर दिया गया है. भाजपा सत्येंद्र जैन को मंत्री पद से भी हटाने की मांग कर रही है.

जैन के भोजन को लेकर कोर्ट ने ईडी को किया है तलब
इससे पहले दिल्ली की एक अदालत ने जेल में बंद आप सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की एक याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से मंगलवार को जवाब तलब किया, जिसमें जैन ने तिहाड़ जेल के अधिकारियों को उनकी धार्मिक आस्था के अनुसार फल, सूखे मेवे और खजूर जैसे खाद्य पदार्थ मुहैया कराने का निर्देश देने का अनुरोध किया है. विशेष न्यायाधीश विकास ढुल ने एजेंसी को नोटिस जारी किया और उसे बुधवार तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया.

‘धार्मिक मान्यताओं के हिसाब से भोज नहीं मिल रहा’
आवेदन में मंत्री की तत्काल चिकित्सा जांच के लिए भी जेल अधिकारियों को निर्देश देने का अनुरोध किया गया है. इसमें कहा गया है कि मंत्री जैन धर्म के नियमों का सख्ती से पालन करते हैं, लेकिन जेल में उन्हें उनकी धार्मिक मान्यताओं के हिसाब से सामान्य भोजन नहीं दिया जा रहा है. आवेदन के अनुसार दिल्ली कारागार नियम के अनुसार कैदियों को स्थानीय या धार्मिक मान्यताओं के अनुसार आहार दिये जाते हैं. मसलन नवरात्र और रमजान में इन दिनों की मान्यता के अनुसार. आवेदन में आरोप लगाया गया कि 31 मई को जैन की गिरफ्तारी के दिन से वह जैन मंदिर नहीं गये हैं और धार्मिक मान्यताओं के सख्त पाबंद होने के नाते वह धार्मिक व्रत पर हैं तथा पका हुआ भोजन, दाल, अनाज और दुग्ध उत्पादों का सेवन नहीं कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here