हिमाचल प्रदेश से अपनी राजनीतिक पारी की शुरूआत करेंगे अनुपम खेर

शिमला। क्या अगले साल हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों से हिंदी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता अनुपम खेर अपनी राजनैतिक पारी की शुरूआत करने जा रहे हैं। यह सवाल इन दिनों शिमला की राजनैतिक गलियारों में खूब चरचा का विषय बना हुआ है चूंकि खेर इन दिनों शिमला में हैं व अनुपम खेर की सक्रियता की वजह से इस चरचा को बल मिला है। दरअसल, हिमाचल प्रदेश में अगले साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। सत्तारूढ भाजपा ने इसके लिये अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं  माना जा रहा है कि अनुपम खेर भाजपा टिकट पर शिमला (ग्रामीण) से चुनाव लड़ सकते हैं।

हिमाचल भाजपा के नेता भी अब दबी जुबान में स्वीकार करने लगे हैं कि अगर अनुपम खेर चुनाव लडऩा चाहें तो उन्हें कोई नहीं रोक सकता। यही वजह है कि अब शिमला (ग्रामीण) हॉट सीट बन गई है। अनुपम खेर का शिमला से गहरा नाता रहा है। वह गाहे बगाहे शिमला आते जाते रहे हैं। वह इन दिनों अपने मोदी प्रेम की वजह से खासी चर्चा में रहते हैं। अनुपम खेर के शिमला से चुनाव लडऩे की चरचाओं को उस समय ज्यादा बल मिला, जब उन्होंने पिछले दिनों  शिमला के पास टुटू में मकान लिया। टुटू इलाका शिमला (ग्रामीण) विधानसभा सीट के तहत आता है। अनुपम खेर चाहते तो वे शिमला के वीवीआईपी इलाकों यूएस क्लब, न्यू शिमला व छोटा शिमला में शानदार मकान ले सकते थे, लेकिन उन्होंने मकान लिया उपनगर टुटू में। इसके पीछे उनकी सुनियोजित रणनिति है। अनुपम खेर का भाजपा के प्रति झुकाव किसी से छिपा नहीं है। उनकी धर्मपत्नी चंडीगढ़ से भाजपा के टिकट पर लोक सभा चुनाव जीतकर सांसद बनीं हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here