एपी और पीसी हुए एकजुट, अल्ताफ बुखारी ने बारामुला सीट पर सज्जाद लोन को दिया समर्थन

लोकसभा चुनाव के चलते जम्मू कश्मीर में सियासी हलचल तेज है। हर दिन प्रदेश की राजनीति में नई-नई लहरें उठ रही हैं। इसी बीच अपनी पार्टी (एपी) और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (पीसी) बारामुला सीट पर एक साथ हो गए हैं। अपनी पार्टी के प्रमुख अल्ताफ बुखारी ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर इसकी घोषणा की है। 

बुखारी ने कहा कि उनकी पार्टी ने फैसला किया है कि कश्मीर घाटी की बारामुला सीट पर वह पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन को समर्थन करेंगे। बारामुला से कोई अन्य उम्मीदवार नहीं उतारा जाएगा। वहीं, सज्जाद लोन ने भी इस समर्थन के लिए अल्ताफ बुखारी का आभार जताया है।

हालांकि, अपनी पार्टी ने श्रीनगर और अनंतनाग-राजोरी सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं। अपनी पार्टी ने अनंतनाग-राजोरी सीट से जफर इकबाल मन्हास और श्रीनगर सीट से मोहम्मद अशरफ मीर को मैदान में उतारा है। उधर, पीडीपी और नेकां ने भी कश्मीर की तीनों सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। गुलाम नबी आजाद की पार्टी डीपीएपी ने उधमपुर, अनंतनाग और श्रीनगर सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। वहीं, भाजपा ने कश्मीर में अभी तक किसी प्रत्याशी को नहीं उतारा है। भाजपा ने घाटी में राष्ट्रवादी पार्टियों को समर्थन करने का एलान किया है।

अल्ताफ बुखारी ने कहा कि सज्जाद लोन एक नई सोच के साथ राजनीति में एक नए युग का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि पुराने राजनेताओं को इस नई दृष्टि को जड़ें जमाने के लिए राजनीति से संन्यास लेने पर विचार करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोगों ने तीन उम्मीदवारों को संसद में भेजा, लेकिन 370 हटाए जाने पर किसी ने भी संसद से इस्तीफा नहीं दिया। आज वे वादा करेंगे कि वे आने वाले समय में ऐसा करेंगे, लेकिन क्या उन्होंने पिछले पांच वर्षों में ऐसा किया होता।

उन्होंने आगे कहा कि उनकी लड़ाई राज्य के दर्जे की बहाली और नौकरी और भूमि अधिकारों की बहाली के लिए है। बुखारी ने जेलों में बंद युवाओं की दुर्दशा पर चिंता व्यक्त की और कहा कि कुछ को रिहा कर दिया गया है और कई अभी भी कैद में हैं और वे उनकी रिहाई सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे।

उत्तरी कश्मीर की बारामुला सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे लोन ने दावा किया कि वोटों के बिखराव से नेशनल कॉन्फ्रेंस को फायदा मिलना था। लोन ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में अल्ताफ बुखारी से अपील समर्थन की अपील की थी। समर्थन मिल जाने पर आज उन्होंने इसके लिए आभार जताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here