अपनी पार्टी: अनंतनाग से जफर मन्हास, श्रीनगर से अशरफ मीर को उतारा मैदान में

आगामी लोकसभा चुनावों के लिए जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी (जेकेएपी) ने चुनावी बिगुल बजा दिया है। जम्मू कश्मीर के पूर्व वित्त मंत्री अल्ताफ बुखारी की पार्टी ने जफर इकबाल मन्हास को अनंतनाग-राजोरी सीट से और अशरफ मीर को श्रीनगर सीट उम्मीदवार बनाया है। गुरुवार को श्रीनगर में अपनी पार्टी के महासचिव दिलावर मीर ने इसकी घोषणा की।

अल्ताफ बुखारी ने साल 2020 में पीडीपी से अलग होकर जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी का गठन किया।  निर्वाचन आयोग ने अपनी पार्टी को चुनाव चिह्न के रूप में ‘बल्ला’ आवंटित किया है। जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी श्रीनगर सीट के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा करने वाली पहली राजनीतिक पार्टी है।

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कंगन से पूर्व विधायक मियां अल्ताफ को अनंतनाग-राजोरी सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, डीपीएपी प्रमुख गुलाम नबी आजाद भी अनंतनाग-राजोरी सीट से इस बार लड़ने का एलान कर चुके हैं। 2014 में उधमपुर संसदीय सीट पर भाजपा नेता डॉ. जितेंद्र सिंह के हाथों पराजित होने के बाद गुलाम नबी आजाद का यह पहला लोकसभा चुनाव होगा। डीपीएपी और अपनी पार्टी के बीच गठबंधन की भी चर्चा थी, जिस पर विराम लगता नजर आ रहा है। क्योंकि दोनों पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर चुके हैं। 

इस पर डीपीएपी ने हाल ही में कहा था कि अल्ताफ बुखारी के नेतृत्व वाली अपनी पार्टी के साथ गठबंधन की संभावना पर कोई प्रगति नहीं हुई है। उनके पास समय की कमी है, इसलिए बेहतर होगा कि वे अपना काम करें और डीपीएपी अपना काम करे। मालूम हो कि डीपीएपी ने इसके अलावा अभी तक उधमपुर सीट से जीएम सरूरी की उम्मीदवारी की ही घोषणा की है।

भाजपा के पत्ते खुलने बाकी

गौरतलब है कि 19 अप्रैल से शुरू होने वाले सात चरण के लोकसभा चुनावों के लिए अभी तक केवल तीन पार्टियों ने अनंतनाग-राजोरी सीट से अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। अभी भाजपा के पत्ते खुलने बाकी हैं।  

Apni party announced Canidate as Zafar iqbal Manhas for Anantnag and Ashraf Mir for Srinagar

जम्मू-कश्मीर लोकसभा चुनाव – फोटो : अमर उजालाजम्मू-कश्मीर में पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। पहले चरण में 19 अप्रैल को उधमपुर सीट पर चुनाव होगा। दूसरे चरण में 26 अप्रैल को जम्मू सीट पर, तीसरे चरण में 7 मई को अनंतनाग-राजोरी सीट पर, चौथे चरण में 13 मई को श्रीनगर सीट पर और पांचवे चरण में 20 मई को बारामुला सीट पर चुनाव होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here