एपल के नए एयरपॉड्स:18 मई को कंपनी लॉन्च कर सकती है थर्ड जनरेशन मॉडल

एपल अपने थर्ड जनरेशन एयरपॉड्स 18 मई को लॉन्च कर सकती है। ऐसे भी रूमर्स हैं कि कंपनी इस दिन हाईफाई या एपल म्यूजिक टियर से भी पर्दा उठा सकती है। मैकरूमर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एपल यूट्यूबर ल्यूक मियानी ने लॉन्चिंग की खबर शेयर की है। मियानी ने कहा है कि नेक्सट जनरेशन एयरपॉड्स की लॉन्चिंग के साथ एपल म्यूजिक हाईफाई डेब्यू कर सकता है।

नए एयरपॉड्स अपडेटेड डिजाइन के साथ आ सकते हैं। इसकी लाइनअप में प्रो मॉडल शामिल किया जा सकता है। इसमें एक्टिव नोइज कैंसिलेशन जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है।

वायरलेस चार्जिंग और सीरी फीचर भी मिलेगा
ऐसा माना जा रहा है कि 2019 में मामूली रिफ्रेश होने के बाद अब एयरपॉड्स में बड़ा अपडेट मिलेगा। इसमें वायरलेस चार्जिंग, हे सीरी सपोर्ट और बेहतर बैटरी लाइफ मिलेगी। एपल एनालिस्ट मिंग-ची कू ने कहा है कि इस साल की तिसरी तिमाही में एयरपॉड्स का बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन किया जाएगा।

फेस ID स्कैनर सेंसर छोटा करने की खबरें
एपल आईफोन 13 के लिए फेस ID स्कैनर सेंसर के साइज में 50% की कमी कर सकती है। एपल इनसाइडर ने बताया कि ऐसी कई रूमर्स और रिपोर्ट आई हैं जिनमें सुझाव दिया गया है कि एपल का फेस ID सेंसर ऐरे आकार में छोटा हो सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर सेंसर को डिस्प्ले के पीछे छिपाया जा सकता है या आकार में छोटा किया जा सकता है, तो नॉच भी छोटा हो जाएगा।

डिजिटाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एपल अपने वर्टिकल-कैविटी सरफेस-एमिटिंग लेजर (VCSEL) चिप्स के डाई साइज में 50% तक की कटौती कर सकती है, जिसका इस्तेमाल 3D फेस ID स्कैनिंग के लिए किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here