सेना प्रमुख जनरल मनोज पाण्डे ब्रिटेन की पांच दिवसीय यात्रा पर रवाना

 दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल मनोज पाण्डे बुधवार को पांच दिवसीय यात्रा पर ब्रिटेन रवाना हुए और इस दौरान वह एक प्रतिष्ठित सैन्य कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा द्विपक्षीय रणनीतिक मुद्दों पर शीर्ष ब्रिटिश रक्षा अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। सेना ने बताया कि जनरल पाण्डे सैंडहर्स्ट में प्रतिष्ठित रॉयल मिलिट्री एकेडमी की ‘201वीं सॉवरेन परेड ऑफ कमिशनिंग कोर्स’ का निरीक्षण करेंगे। वह परेड में ‘सॉवरेन प्रतिनिधि’ के रूप में भाग लेंगे। सैंडहर्स्ट में रॉयल मिलिट्री एकेडमी में सॉवरेन परेड एक प्रतिष्ठित कार्यक्रम है जिसे अपने शानदार इतिहास के लिए जाना जाता है। सेना के अनुसार, जनरल पाण्डे भारत के पहले सेना प्रमुख हैं जो परेड के लिए सॉवरेन प्रतिनिधि बने हैं।

सेना प्रमुख भारतीय सेना स्मारक कक्ष का भी दौरा करेंगे जिसे रॉयल मिलिट्री एकेडमी में गौरवशाली स्थान प्राप्त है। वह ब्रिटिश सेना के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ जनरल सर पैट्रिक सैंडर्स तथा ब्रिटिश सशस्त्र सेना के वाइस चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल ग्विन जेनकिन्स से भी बातचीत करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि वह ब्रिटिश सेना के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी उच्च स्तरीय वार्ता करेंगे, जिसमें रक्षा सहयोग, आतंकवाद रोधी प्रयास और रणनीतिक योजना समेत परस्पर हित के विभिन्न मामलों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। सेना ने एक बयान में कहा, ‘‘यह यात्रा दोनों देशों के बीच कूटनीतिक, सैन्य तथा सांस्कृतिक संबंध मजबूत करने में मील का पत्थर है।’’ उसने कहा, ‘‘यह वर्षों से विकसित हुए उस स्थायी सौहार्द का प्रमाण है जो सुरक्षा में परस्पर सहयोग तथा समझ को बढ़ावा दे रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here