आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे ने बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना से की मुलाकात

सेना अध्‍यक्ष जनरल मनोज पांडे ने कल ढाका में शिखा अनिर्बान में बंगलादेश मुक्ति संग्राम के नायकों को श्रद्धांजलि दी। जनरल पांडे ने बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के सुरक्षा मामलों के सलाहकार मेजर जनरल तारिक अहमद सिद्दीकी (सेवानिवृत्त) से शिष्टाचार भेंट भी की। सेना ने ट्वीट में बताया कि जनरल पांडे ने बंगलादेश और भारत के बीच रक्षा संबंधों को मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की। उन्‍‍होंने बंगलादेश के सेना प्रमुख जनरल एस. एम. शफीउद्दीन अहमद से भी मुलाकात की और दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।जनरल मनोज पांडे ने बंगलादेश के नौसेना प्रमुख एडमिरल एम शाहीन इक़बाल और वायु सेना उपप्रमुख एयर वाइस मार्शल एम शफीकुल आलम के साथ भी बातचीत की और आपसी हित के विभिन्‍न पहलुओं पर चर्चा की। जनरल मनोज पांडे बांग्‍लादेश की चार दिन के आधिकारिक दौरे पर रविवार शाम  ढाका पहुंचे थे। सेना प्रमुख का पदभार संभालने के बाद जनरल मनोज पांडे का यह पहला विदेश दौरा है। सेना अध्यक्ष आज मीरपुर में रक्षा सेवा कमान और स्टाफ कॉलेज के विद्यार्थियों और संकाय को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे बंगलादेश इंस्टिट्यूट ऑफ पीस सपोर्ट एंड ऑपरेशन ट्रेनिंग के सदस्यों से मुलाकात करेंगे । इसके बाद वे मीरपुर में ही बंगबंधु सैन्य संग्रहालय का दौरा करेंगे। सेना प्रमुख आज बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से भी भेंट करेंगे। सेना प्रमुख की इस यात्रा से दोनों देशों के सशस्त्र बलों के बीच मौजूदा घनिष्ठ और आपसी संबंध अधिक मजबूत होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here