राष्ट्र की रक्षा के लिये सेना को पूरी छूट: राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को जौनपुर में काशी क्षेत्र के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकी हमले पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। रक्षा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी की किताब में लिखा है कि कांग्रेस सरकार को उस समय जो प्रभावी कार्रवाई पाकिस्तान पर करनी नहीं चाहिए थी, वह नहीं की गई। पीएम मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से आतंकवादियों पर लगाम लगाई जा रही है।

उरी और पुलवामा में हुए आतंकी घटने के बाद जो भाजपा सरकार ने किया है, उसकी भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया में चर्चा हो रही है। उरी और पुलवामा की घटना के बाद देश ने कदम उठाकर दुनिया को संकेत दिया है, है हमारे देश में वह ताकत है कि अगर कोई हमको छेड़ेगा हम भारत के इस पार ही नहीं, भारत के उस पार भी हमला कर सकते हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भाजपा के बूथ कार्यकर्ता पार्टी के लिए उतनी ही अहमियत होती हैं, जितनी कि सेना के लिए एक जवान की होती है। भाजपा सरकार आने के बाद प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की सेना मजबूत हुई है। वैसे ही कार्यकर्ताओं के बदौलत भाजपा देश की सबसे मजबूत पार्टी बनी है।
भाजपा अपने घोषणापत्र के सारे वादे पूरी करती है। 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर बनवाने, जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का वादा किया था। पीएम मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनते ही चुटकी में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटा दिया। साथ ही प्रदेश की धरती पर भव्य राम मंदिर बन रहा है।

पीएम मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि को फायदा हुआ है। भारत जो भी बोलता है, दुनिया उसको गंभीरता के साथ सुनती है। रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत को लोग कमजोर समझते थे, लेकिन यह भी हमने करके दिखा दिया कि यह देश कमजोर नहीं रहा है बल्कि दुनिया का ताकतवर देश बन गया है।
यही हमने दिखाया है क्योंकि भारत वैसे भी किसी को छेड़ता नहीं है। लेकिन जो कोई भी हमें छेड़ेगा, तो उसे छोड़ने वाले भी नहीं है। यह सब पीएम मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद हुआ है।

भारता एक ऐसा देश रहा है, जिसने इतिहास में कभी किसी की एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं किया है। बल्कि भारत ने पूरी दुनिया को अपनी धरती से वसुधैव कुटुंबकम का संदेश दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई हमारी जमीन के एक इंच टुकड़े पर भी कब्जा करेगा, तो सेना उसे छोड़ेगी नहीं। पीएम मोदी ने सेना को खुली छूट दे रखी है, भाजपा सरकार अपनी सेना के हाथों को बांधना नहीं चाहती। भारत की आन-बान-शान पर कभी आंच नहीं आने देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here