दिल्ली में कराई जाएगी कृत्रिम बारिश: सीएम केजरीवाल ने सीआईआई संग की बैठक

राजधानी में सर्दी के मौसम में होने वाले वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार क्लाउड सीडिंग तकनीक की मदद लेने पर विचार कर रही है। इसमें जहां वायु प्रदूषण अधिक होगा वहां कृत्रिम बारिश की जाएगी। इससे वहां के प्रदूषण स्तर को कम किया जाएगा। इससे लोग दमघोंटू हवा से बचेंगे और स्वच्छ हवा में सांस ले सकेंगे। इस तकनीक पर कानपुर आईआईटी काम कर रहा है। इसके तहत प्लेन आसमान में जाएगा बादल में केमिकल की मदद से बारिश कराई जाती है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चीन व दुबई में क्लाउड सीडिंग तकनीक इस्तेमाल की जा रहा है, उसी तर्ज पर दिल्ली में खासकर सर्दी के तीन महीने के दौरान इसकी संभावना देखेंगे। इसमें द कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) दिल्ली सरकार का साथ देगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीआईआई के साथ दिल्ली सचिवालय में सोमवार को बैठक कर दिल्ली में प्रदूषण, इंफ्रास्ट्रक्चर और रोजगार समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की।

सीआईआई ने इन क्षेत्रों में दिल्ली सरकार का साथ देने का प्रस्ताव रखा है।इसके अलावा सीआईआई ने नए उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए इंडस्ट्रियल व कॉमर्शियल भूमि के सर्किल रेट कम करने का अनुरोध किया। इस पर केजरीवाल ने राजस्व मंत्री आतिशी को सर्किल रेट तर्क संगत बनाने पर काम करने का निर्देश दिया है। बैठक में राजस्व मंत्री आतिशी, उद्योग मंत्री सौरभ भारद्वाज, डीडीसी के उपाध्यक्ष जस्मीन शाह, सीआईआई दिल्ली के चेयरमैन पुनीत कौर के अलावा हर्ष बंसल, जयदीप आहुजा, रचना जिंदल मौजूद रहे।

सीएसआर फंड का होगा इस्तेमाल
बैठक के दौरान दिल्ली सरकार द्वारा शहर भर में किए जा रहे सड़कों के सौंदर्यीकरण में सीआईआई के सीएसआर फंड के इस्तेमाल पर भी चर्चा हुई। सीआईआई ने सड़कों के सौंदर्यीकरण में फंड से सहयोग देने का प्रस्ताव दिया। सीआईआई ने बताया कि दिल्ली के करोलबाग में सौंदर्यीकरण किया गया है। मियावाकी पद्धति के तहत 500 वर्ग मीटर एरिया में करीब 2200 पौधे लगाए गए हैं और अब इन पौधों ने बड़े होकर जंगल का स्वरूप ले लिया है। 

रोजगार के अवसर होंगे मुहैया
इस दौरान रोजगार बजट के लक्ष्य को पूरा करने के लिए युवाओं के लिए अधिक से अधिक रोजगार के अवसर मुहैया कराने पर भी चर्चा हुई। केजरीवाल ने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार का अवसर पैदा कर रहे हैं। सरकार अधिक से अधिक युवाओं को प्लेसमेंट देने पर बल दे रही है। युवाओं को प्लेसमेंट ट्रेनिंग देकर सीआईआई भी मदद कर सकती है।

शॉपिंग फेस्टिवल का होगा आयोजन
सीआईआई ने दिल्ली में एक टूरिज्म फेस्टिवल के आयोजन का भी प्रस्ताव रखा। इस पर केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार इंडस्ट्री और मार्केट के साथ मिलकर एक बड़ा फेस्टिवल करना चाहती है। दुबई शॉपिंग फेस्टिवल की तरह दिल्ली में भी एक बड़ा फेस्टिवल किया जाएगा। इस संबंध में दिल्ली सरकार ने बड़े स्तर पर प्लान बना लिया है। जिसके तहत लोग दिल्ली की संस्कृति और फूड का आनंद ले सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here