विधानसभा चुनाव आते ही आईजी ने कई निरीक्षकों का किया गैर जनपद तबादला

कानपुर देहात। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही कानपुर जोन के आईजी मोहित अग्रवाल ने जनपद में कई दिनों से टिके हुए प्रभारियों का तबादला गैर जनपद कर दिया है। उन्होंने यहां से 12 प्रभारियों को अलग-अलग जनपद में भेजते हुए जल्द अपनी नवीनतम जगह पर जाने के आदेश दे दिए हैं।प्रदेश सरकार के साढ़े चार साल हो गए हैं और विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। बीते कई वर्षों से जनपद में कई एसआई और इंस्पेक्टर जनपद में ही कार्यरत थे। वहीं पुलिस नियमावली के अनुसार सभी पुलिस कर्मियों के जनपद में तैनाती का एक समय निर्धारित होता है। जिसको लेकर पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने उन सभी प्रभारियों का तबादला अन्य जनपदों में कर दिया गया है जो काफी समय से जनपद में तैनात थे। उन्होंने अकबरपुर थाने में तैनात तुलसीराम पांडे को इटावा, विद्यासागर सिंह को इटावा, नरेंद्र सिंह को कन्नौज, अमोद कुमार सिंह को फतेहगढ़, शशि भूषण मिश्रा को औरैया, प्रभात कुमार सिंह को इटावा, आलोक सिंह को इटावा, बैजनाथ को कन्नौज, नीरज कुमार को औरैया, मनोज कुमार यादव को कन्नौज,राम बहादुर पाल को कानपुर आउटर भेज दिया है।वहीं, गैर जनपद से कानपुर देहात में अनूप कुमार निगम कानपुर आउटर से कानपुर देहात, राजीव सिंह कानपुर आउटर से कानपुर देहात, राजेश कुमार सिंह इटावा से कानपुर देहात, मुकेश बाबू इटावा से कानपुर देहात,जितेंद्र प्रताप सिंह इटावा से कानपुर देहात, चंद्र देव यादव इटावा से कानपुर देहात, अनिल कुमार इटावा से कानपुर देहात, राजेश कुमार औरैया से कानपुर देहात,अशोक कुमार औरैया से कानपुर देहात, अखिलेश कुमार जायसवाल औरैया से कानपुर देहात, शैलेंद्र कुमार मिश्रा कन्नौज से कानपुर देहात, विनोद कुमार मिश्रा कन्नौज से कानपुर देहात भेज दिया है।आपको बताते चलें कि, उन्होंने जनपद के 12 पुलिसकर्मियों को मिलाकर जोन में 59 पुलिसकर्मियों का तबादला एक जनपद से दूसरे में कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here