सर्जरी के लिए आसाराम को मथुरादास माथुर हॉस्पिटल लाया गया, खून की भी कमी

यौन उत्पीड़न मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम बापू (Asaram Bapu) इन दिनों बीमार हैं. कोरोना से संक्रमित होने के कारण अभी तक उनका एम्स में इलाज चल रहा था. लेकिन जानकारी के मुताबिक अब एंडोस्कोपी करवाने के लिए उन्हें एम्स से मथुरादास माथुर हॉस्पिटल लाया गया है. आसाराम को अल्सर की भी समस्या है. यहां उनकी सर्जरी कराई जाएगी. जानकारी के मुताबिक सर्जरी से पहले आसाराम को कई यूनिट खून भी चढ़ाया जा रहा है. क्योंकि डॉक्टरों के अनुसार आसाराम के शरीर में खून की कमी है. 

आसाराम बापू (Asaram Bapu) हाल ही में कोरोना की चपेट में आए थे. जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालात और बिगड़ गई है. इस वजह से उन्हें अब नार्मल वार्ड से AICU कोविड वार्ड में शिफ्ट किया गया था. अब जानकारी मिल रही है कि उनको अल्सर की भी समस्या है, जिसकी सर्जरी के लिए उन्हें एम्स से मथुरादास माथुर हॉस्पिटल लाया गया है. बता दें कि आसाराम को कोरोना होने के बाद उनको बाद सांस फूलने की शिकायत हुई. जिसके बाद उसे जोधपुर सेंट्रल जेल से एमजी अस्पताल और बाद में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), जोधपुर में एडमिट किया गया था. 

वहीं गुरुवार को हाई कोर्ट की जोधपुर खंडपीठ ने अंतरिम जमानत की उसकी अर्जी पर सुनवाई की. कोर्ट ने उसका इलाज एम्स में कराने के निर्देश दिए और मामले की अगली सुनवाई 21 मई को तय की. कोर्ट में दाखिल अपनी जमानत याचिका में आसाराम ने कहा है कि वह कोरोना पॉजिटिव है और हरिद्वार में आयुर्वेदिक उपचार के लिए जाना चाहता है. इसलिए उसे जमानत दी जाए. इस पर खण्डपीठ ने आसाराम का इलाज एम्स में करने के आदेश दिया और अगली सुनवाई के दौरान एम्स को आसाराम के स्वास्थ्य की स्थिति को लेकर नई रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here