ज्ञानवापी में 23वें दिन एएसआई सर्वे जारी, जल्द शुरू होगा जीपीआर से सर्वेक्षण

वाराणसी के बहुचर्चित ज्ञानवापी परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) का आज 23वां दिन है। सर्वे की टीम सुबह करीब साढ़े 8 बजे परिसर में दाखिल हुई। दोपहर में नमाज और लंच ब्रेक के बाद फिर से सर्वे शुरू हुआ। शाम पांच बजे तक सर्वे का काम चलेगा। 

ज्ञानवापी के सर्वे में हैदराबाद की ग्राउंड पेनिट्रेटिंग रडार (जीपीआर) की टीम निर्धारित मानकों पर कार्रवाई कर रही है। जल्द ही जीपीआर तकनीक से सर्वे शुरू हो सकता है।  पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के अनुसार दोनों पक्षों और उनके अधिवक्ताओं की मौजूदगी में सर्वे का काम शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है।जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्वेश  की अदालत ने दो सितंबर तक सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल करने का आदेश दिया है। जिला जज की अदालत ने सभी पक्ष और अधिकारियों को इस मामले में बयानबाजी और टिप्पणी नहीं करने का आदेश दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here