एशियाई खेल: भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंची

एशियाई खेलों के महिला हॉकी टीम स्पर्धा में भारत और दक्षिण कोरिया के बीच रविवार (एक अक्तूबर) को खेला गया मुकाबला 1-1 से ड्रॉ हो गया। इस नतीजे के बाद टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गई है। वह तीन मैचों के बाद ग्रुप में शीर्ष पर है। उसके तीन मैचों में सात अंक हैं। वहीं, कोरिया के भी तीन मैचों के बाद इतने ही अंक हैं, लेकिन गोल अंतर में वह काफी पीछे है। भारत का ग्रुप में आखिरी मुकाबला हॉन्गकॉन्ग से होगा। उसके तीन मैचों में शून्य अंक हैं।

कोरिया ने मैच में शुरुआती बढ़त हासिल की। 12वें मिनट में चो येजिन ने पेनल्टी स्ट्रोक पर पहला गोल किया। भारत को पहला गोल तीसरे क्वार्टर में मिला। दीप ग्रेस एक्का ने 44वें मिनट में शानदार गोल किया। भारत ने मैच को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। इसके बाद मुकाबले में एक भी गोल नहीं हुआ।

शीर्ष स्थान पर दोनों टीमों की नजर
भारत और कोरिया के बीच अब तक 20 मैच हुए हैं। कोरिया ने 12 मुकाबले अपने नाम किए हैं। भारतीय महिला टीम पांच मैचों में जीती थी। तीन मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।

शानदार फॉर्म में दोनों टीमें
भारतीय महिला टीम की शुरुआत शानदार रही है। उसने अपने पहले मैच में सिंगापुर को 13-0 से हराया था। वहीं, शुक्रवार को मलयेशिया के खिलाफ 6-0 से जीत हासिल की थी। तीसरा मुकाबला कोरिया से ड्रॉ रहा। दूसरी ओर, कोरिया भी शानदार फॉर्म में है। उसने सिंगापुर के खिलाफ 4-0 से जीत दर्ज की है और अपने पिछले मैचों में हॉन्गकॉन्ग पर 7-0 की शानदार जीत दर्ज की है। अब भारत से मैच ड्रॉ हुआ है। दोनों टीमें अब तक टूर्नामेंट में अजेय हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here