एशियाई खेल: फाइनल मुकाबले में सौरव घोषाल को मिली हार

भारत के सौरव घोषाल ने गुरुवार को हांगझू में एशियाई खेलों में स्क्वैश पुरुष एकल में रजत पदक जीता। भारतीय खिलाड़ी फाइनल में मलेशिया के इयेन योउ एंग से 11-9, 9-11, 5-11, 7-11 से हार गए। यह भारत के लिए 85वां पदक है। इसमें 21 स्वर्ण पदक हैं। लंबी रैलियों वाली प्रतियोगिता में, यो ने फ्रंट कोर्ट पर अपने चतुर कौशल से जीत हासिल की। घोषाल ने मुकाबले की शुरुआत हार से उबरते हुए पहला गेम जीतकर की। लेकिन मलेशियाई ने लंबी रैलियों पर भरोसा किया, घोषाल को बचाव करने के लिए मजबूर किया और वापसी की राह पकड़ ली।

इससे पहले भारत के सौरव घोषाल ने पुरूष एकल स्क्वाश फाइनल में हांगकांग के हेनरी लियुंग को हराकर एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतने की ओर कदम रख दिया था। पुरूषों की टीम की जीत में योगदान देने के बाद दुनिया के 19वें नंबर के खिलाड़ी घोषाल ने 52वीं रैंकिंग वाले हेनरी को 11 . 2, 11 . 2, 11 . 6 से हराया था। हांग्जो में रजत घोषाल का एशियाई खेलों में पांचवां पदक है। उन्होंने 2006, 2010 और 2018 में कांस्य पदक जीता, जबकि 2014 में इंचियोन में उन्होंने रजत पदक जीता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here