होटल के बाहर बागी विधायकों को मनाने पहुंचे शिवसेना विधायक को असम पुलिस ने पकड़ा

महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच असम पुलिस ने शिवसेना के उप जिला प्रमुख संजय भोसले को हिरासत में ले लिया और गाड़ी में बैठाकर थाने लेकर चली गई। भोसले पर आरोप है कि वे गुवाहाटी में रैडिसन ब्लू होटल के पास मौजूद थे जो कि संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है। संजय भोसले होटल में ठहरे बागी विधायकों से महाराष्ट्र लौटने का आग्रह कर रहे थे। वहीं संजय भोसले ने मीडिया से कहा कि आज ही मैं गुवाहाटी पहुंचा हूं और पार्टी विधायक एकनाथ शिंदे से ‘मातोश्री’ लौटने का आग्रह करता हूं। शिवसेना ने अपने विधायकों को बहुत कुछ दिया है।  पुलिस का कहना है कि कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

कांग्रेस और एनसीपी शिवसेना को खत्म करने की साजिश रच रही थी: बागी एमएलए
असम के गुवाहाटी में मौजूद शिंदे गुट के बागी विधायक संजय शिरसाट ने कहा कि पहले कई बार विधायकों ने उद्धव जी से कहा था कि कांग्रेस हो या NCP, दोनों ही शिवसेना को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। कई बार विधायकों ने उद्धव जी से मिलने के लिए समय मांगा लेकिन वे उनसे कभी नहीं मिले। यदि आप शिवसेना के किसी विधायक के निर्वाचन क्षेत्र को देखें तो तहसीलदार से लेकर राजस्व अधिकारी तक कोई भी अधिकारी विधायक के परामर्श से नियुक्त नहीं किया जाता है। यह बात हमने उद्धव जी को कई बार बताई लेकिन उन्होंने कभी इसका जवाब नहीं दिया।

केद्रीय मंत्री ने शरद पवार को दी धमकी: राउत
महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच संजय राउत बार-बार मीडिया में आकर भारतीय जनता पार्टी पर तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं। इस बार राउत ने केंद्रीय मंत्री पर  शरद पवार को धमकी देने का आरोप लगाया है। राउत ने कहा कि एक केंद्रीय मंत्री ने शरद पवार को धमकी दी है कि अगर महाविकास अघाड़ी सरकार को बचाने के प्रयास किया गया तो शरद पवार को घर नहीं जाने दिया जाएगा। महाविकास अघाड़ी सरकार रहे या न रहे लेकिन शरद पवार के लिए ऐसी भाषा का उपयोग स्वीकार्य नहीं है। राउत ने कहा कि अमित शाह और मोदी जी आप के मंत्री पवार साहब को धमकी दे रहे हैं। क्या ऐसी धमकियों को आपका समर्थन है? 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here