अमृतसर में पाकिस्तान से घुसपैठ की कोशिश, बीएसएफ के रोकने पर की फायरिंग

पंजाब में बार्डर सिक्योरिटी फोर्स अमृतसर खासा हेडक्वार्टर के तहत गांव दरिया मन्सूर पर मंगलवार तड़के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। बीएसएफ जवानों ने घुसपैठिए के शव के पास एक पंप एक्शन शॉटगन बरामद की है।  इलाके की सघन तलाशी चल रही है।

बीएसएफ प्रवक्ता के मुताबिक जवान भारत-पाक सीमा स्थित गांव दरिया मन्सूर पर मंगलवार तड़के पेट्रोलिंग कर रहे थे। इस दौरान जवानों ने पाकिस्तान की तरफ से एक व्यक्ति को घुसपैठ करते देखा और चुनौती दी, लेकिन घुसपैठिया लगातार आगे बढ़ता रहा। घुसपैठिए को रोकने का प्रयास करते हुए उसे आत्मसमर्पण करने को कहा गया। लेकिन घुसपैठिए ने बीएसएफ जवानों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी फायर कर पाक घुसपैठिए को ढेर कर दिया। 

इसके तुरंत बाद बल के जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च अभियान चलाया। जवानों ने शव के पास से एक गन बरामद की। हालांकि शव के पास कोई  दस्तावेज या अन्य कोई पहचानपत्र नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके। बीएसएफ पूरे इलाके में सर्च अभियान चला रही। बीएसएफ के अधिकारी बहुत जल्द इसे लेकर पाक रेंजर्स के साथ बैठक कर इसका विरोध दर्ज करवाएंगे। इस साल पंजाब में सीमा पर यह पहली मुठभेड़ है।  पिछले साल बीएसएफ ने पंजाब में दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया था और 23 अन्य को गिरफ्तार किया था। रविवार की रात को दिखा था ड्रोन 
रविवार रात को बीओपी कमालपुर जट्टां में पाकिस्तानी ड्रोन भारत की तरफ प्रवेश कर रहा था लेकिन बीएसएफ के जवानों ने इस हरकत को देखते हुए गोलियां दागनी शुरू कर दी, जिसके बाद पाकिस्तानी ड्रोन वापस चला गया। 

जानकारी के अनुसार बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर के अधीन आती बीएसएफ की 89 बटालियन की बीओपी कमालपुर जट्टां में रविवार की रात पाकिस्तानी ड्रोन की ओर से भारतीय क्षेत्र में दाखिल होने की कोशिश की गई। सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर 20 राउंड फायर किए और तीन इलू बम भी फेंके। इसके उपरांत पाकिस्तानी ड्रोन वापिस पाकिस्तान सीमा की ओर चला गया।

बीएसएफ के डीआईजी प्रभाकर जोशी ने कहा कि रविवार की रात कमालपुर जट्टां में पाकिस्तानी ड्रोन की ओर भारतीय क्षेत्र में दाखिल होने की कोशिश की गई है, जिन्हें हमारे बहादुर जवानों ने फायरिंग करके नाकाम कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here