मेरठ से टिकट कटने पर नाराज नहीं अतुल प्रधान, बोले- सपा का सिपाही हूं

मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर सपा से टिकट कटने पर अतुल प्रधान को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। अब सपा विधायक अतुल प्रधान ने प्रेस वार्ता कर इस मामले में खुल कर अपनी बात जनता के सामने रखी है।

अतुल प्रधान का कहना है कि सोशल मीडिया पर पिछले काफी समय से उनके टिकट कटने के बाद नाराजगी की खबरें आ रही थीं। उनके सत्तारूढ़ दल में शामिल होने की खबरें भी चल रही थीं, जो गलत हैं।उन्होंने कहा कि पार्टी में अपना सम्मान लेने और टिकट लेने के लिए हर कोई मांग करता है। हम भी टिकट मांग रहे थे, जो पहले हो गया। लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बाद में सुनीता वर्मा को टिकट दे दिया।

अतुल प्रधान ने कहा कि योगेश वर्मा से भी मेरे संबंध मधुर हैं। मैं समाजवादी पार्टी का सिपाही हूं और समाजवादी पार्टी में ही रहूंगा। किसी और दल में जाने की बातें गलत हैं। पत्नी सीमा प्रधान को भी किसी अन्य दल से चुनाव लड़ाने से उन्होंने इंकार किया।

हाल ही में मेयर के चुनाव में पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर, हाजी रफीक अंसारी आदि नेताओं के शामिल न होने के सवाल पर कहा कि शायद मंजूर मेरे बड़े हैं जो उनके आदेशों को मैं मानूंगा। उन्होंने कहा कि सुनीता वर्मा के चुनाव में भी प्रचार करता हुआ आपको दिखूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here