चंडीगढ़ में ऑटो ड्राइवर ने किया एलान, भारत मैच जीता तो पांच दिन फ्री रहेगी सर्विस

भारत में क्रिकेट के प्रति अलग ही प्रेम है। चंडीगढ़ में एक ऑटो रिक्शा चालक ने एलान किया है कि अगर भारत आस्ट्रेलिया के खिलाफ यह विश्व कप जीतता है तो वह पांच दिन तक शहर में फ्री ऑटो चलाएगा।

ऑटो चालक अनिल कुमार ने कहा कि वह 12 साल से ऑटो चला रहा है। जब भी किसी टूर्नामेंट में भारत पाकिस्तान को हराता है तो वह अगले दिन शहर में फ्री ऑटो चलाता है। इस बार वह भारत की जीत पर पांच दिन फ्री ऑटो चलाएगा। कहीं भी आना जाना फ्री रहेगा। उन्होंने कहा कि उनको उम्मीद है कि भारत यह मैच जीतेगा।

उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि इसमें एक ऑटो वाले का लड़का मोहम्मद सिराज है। वह कितनी अच्छी बॉलिंग करता है, वह नंबर वन हो गया, पंजाब से शुभमन गिल है, वह भी बाबर आजम को हटाकर नंबर वन पर आ गया। उन्होंने कहा कि भारत की टीम इस बार अच्छा कर रही है। विश्व की बड़ी बड़ी टीम बाहर हो गई हैं और भारत फाइनल में है यह एक गर्व का विषय है और उसे पूरे देश के साथ टीम इंडिया पर गर्व है।

बड़ी स्क्रीन पर देखे जा रहे मुकाबले
चंडीगढ़ समेत पंजाब के विभिन्न शहरों में वर्ल्ड कप में जीत के जश्न की पूरी तैयारी की गई है। कई जगह बड़ी स्क्रीन लगाई गई हैं। होटलों, रेस्टोरेंट्स के अलावा सार्वजनिक स्थालों पर भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। जश्न की आड़ में हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here