अयोध्या: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में नहीं जाएंगे आडवाणी, जानिए वजह

अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन और रामलला का प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आज है. कई नामचीन लोग आज के समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं. पर अभी खबर आ रही है कि राम मंदिर आंदोलन के अगुआ में से एक रहे लालकृष्ण आडवाणी आज प्राण प्रतिष्ठित कार्यक्रम में नहीं जाएंगे. कहा जा रहा है कि यह फैसला अत्यधिक ठंड के कारण लिया गया है.

भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज और एक समय बीजेपी के पर्याय रहे आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के अयोध्या जाने को लेकर पहले ही से बहुत अधिक अटकलें थीं. पहले ये कहा गया कि आडवाणी को इस कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र ही नहीं दिया गया है पर फिर उस पर कुछ स्पष्टता आई. मालूम हुआ कि लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी दोनों को निमंत्रण दिया गया है. लेकिन आज समारोह वाले दिन यह जानकारी आई कि आडवाणी इस कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगे.

अनुपम खेर ने हनुमानगढ़ी का किया दर्शन

अयोध्या में पिछले कुछ दिनों से खूब चहल-पहल है. आरती के समय आज 30 कलाकार अलग-अलग वाद्य यंत्रों का वादन करेंगे. कई फिल्म जगत से लेकर मीडिया और राजनीति के दिग्गज आज के कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. आज तस्वीरें आईं जिनमें हनुमानगढ़ी में अभिनेता अनुपम खेर पूजा-अर्चना करते दिखें. खेर ने कहा कि अयोध्या का माहौल राममय है.

दोपहर 12:20 से शुरू होगा कार्यक्रम

राम मंदिर का आज उद्घाटन हो जाने के बाद इसको कल यानी 23 जनवरी से आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. आज के कार्यक्रम से पहले राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच गए हैं और उन्होंने इस कार्यक्रम को संकल्प के पूरे होने जैसा कहा है. प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आज दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा जो कि 1 बजे के आसपास तक चलेगा. साल 2019 में 9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के बाद राम मंदिर बनाने का रास्ता साफ हुआ था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here