अयोध्या: दिवाली की तैयारियों का जायजा लेने राम की पैड़ी पहुंचे सीएम योगी

यूपी के अयोध्या में एक बार फिर भव्य दीपोत्सव (Deepotsav 2022) की तैयारी जोरों पर है. इस बार 17 लाख दीपक अयोध्या में जलाए जाएंगे जो अपने में एक नया कीर्तिमान होगा. वहीं एक बार फिर अयोध्या त्रेता युग की अयोध्या दिखाई देगी. जैसे भगवान राम त्रेता युग में पुष्पक विमान से अयोध्या आए थे उसी प्रकार एक बार फिर भगवान राम पुष्पक विमान से राम कथा पार्क पहुंचेंगे. राम कथा पार्क में ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्याभिषेक करेंगे. इस बार के दीपोत्सव को भव्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या रहे हैं. 

पीएम मोदी करेंगे पूजन अर्चन
सीएम अयोध्या के आला अधिकारियों के साथ एक बड़ी बैठक करेंगे क्योंकि इस बार भगवान राम लला का आरती और पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले भगवान राम लला का पूजन अर्चन करेंगे और भगवान राम लला की आरती उतारेंगे. सबसे अहम होगा इस बार का दीपोत्सव क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हाथों से भगवान राम लला के मंदिर में पहली दीपक जलाएंगे और वहीं से दीप उत्सव का आगाज शुरू हो जाएगा. इसके बाद राम की पैड़ी पर एक बार फिर रिकॉर्ड दीपों को जलाकर  एक नया कीर्तिमान स्थापित किया जाएगा.

दुल्हन की तरह सजेगी अयोध्या
भगवान राम लला के मंदिर का निर्माण कार्य तेज गति के साथ हो रहा है. राम मंदिर के निर्माण कार्य की समीक्षा करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर अयोध्या रहे हैं जिसको लेकर अयोध्या के साधु संतों और आम जनमानस में खुशी का माहौल है. इस बार के दीपोत्सव को भव्य बनाने के लिए तैयारियां भी युद्ध स्तर पर की जा रही हैं. यही वजह है कि इस बार 17,00,000 दीपक अयोध्या में जलाए जाएंगे तो वहीं 11,100 गोबर से बने हुए दीपक रामलला के परिसर में जलाए जाएंगे. एक बार फिर अयोध्या दुल्हन की तरह सजकर तैयार होगी.

रामलला के मुख्य पुजारी ने क्या कहा
रामलला के मुख्य पुजारी सत्येन्द्र दास ने बताया, यहां बहुत उत्साह है क्योंकि यह संजोग नहीं मिलता, इस बार का दीपोत्सव बहुत ही भव्य और दिव्य रूप ले रहा है क्योंकि इसमें स्वयं प्रधानमंत्री जी आ रहे हैं और उनके द्वारा दीपोत्सव का दीया जलाया जाएगा. इस वर्ष का दीपोत्सव बड़ा ही महत्वपूर्ण है और अयोध्यावासी बहुत ही प्रसन्न हैं. हमारे प्रधानमंत्री भगवान राम के कार्य में सदा ही संलग्न रहते हैं और दीप उत्सव जैसे कार्य में अयोध्या कई वर्षों से विश्व रिकॉर्ड तोड़ रहा है. ऐसी स्थिति में योगी जी का भी प्रयास रहा कि दीपोत्सव भव्य रूप से मनाया जाए. 

रामलला के मुख्य पुजारी ने आगे कहा, हमारे प्रधानमंत्री जी भी आ रहे हैं और उनके द्वारा दीप प्रज्वलित किया जाएगा. राम की पैड़ी से लेकर सरयू घाट तक सजा हुआ है. अयोध्या में जितने भी मंदिर हैं सभी में दीपोत्सव मनाया जाएगा, सभी लोग दीप जलाएंगे. बहुत ही प्रसन्नता है कि हमारे प्रधानमंत्री के कर कमलों द्वारा दीपक जलाया जाएगा. प्रधानमंत्री का स्वागत प्रेम से होता है, प्रेम से आते हैं, भगवान राम लला का दर्शन करते हैं. वे दीपक जलाएंगे और आरती करेंगे. प्रधानमंत्री का स्वागत सम्मान रामलला के मंदिर में किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here