B.Ed. Entrance Exam में साथ लाना होगा सैनिटाइजर

पटना/ मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Bihar B.Ed Joint Entrance Examination,बिहार के बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए 22 सितंबर को प्रवेश परीक्षा होगी। इस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी को साथ में सैनिटाइजर की छोटी बोतल लानी होगी। इस बाबत राज्य नोडल अधिकारी ने शनिवार को निर्देश जारी कर दिया।

कोरोना के कारण टली परीक्षा

महाविद्यालयों में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आयोजन का दायित्व राजभवन, पटना द्वारा ललित नारायण मिथिला विवि, दरभंगा को दिया है। पूर्व कार्यक्रम के तहत यह परीक्षा 29 मार्च को होनी थी, परंतु, कोरोना संक्रमण से उत्पन्न संकट और देशव्यापी लॉकडाउन के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। राज्य नोडल अधिकारी ने बताया, यह परीक्षा पूर्वाह्न 11:00 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाॢथयों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी। सभी परीक्षार्थियों को मास्क पहनकर और सैनिटाइजर की छोटी बोतल साथ लानी होगी। उन्हें आवश्यकतानुसार अपने हाथों को सैनिटाइज करते रहना होगा।

परीक्षा केंद्र से जुड़े वाहनों का भी होगा सैनिटाइजेशन

प्रत्येक परीक्षा केंद्र, केंद्राधीक्षक के कार्यालय, नोडल ऑफिसर के कार्यालय, जोनल कोऑॢडनेटर के कार्यालय और परीक्षा कार्य में लगीं सभी गाडिय़ों को भी सैनिटाइज किया जाएगा। इसके लिए नोडल यूनिवॢसटी द्वारा राशि का उपबंध कर दिया गया है। यह परीक्षा 10 शहरों पटना, गया, भागलपुर, दरभंगा, मधेपुरा, पूॢणया, मुंगेर, छपरा, मुजफ्फरपुर व आरा में आयोजित होगी। अभ्यर्थी 15 सितंबर, 2020 से अपना एडमिट कार्ड वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड दो प्रतियों में डाउनलोड करना है और इसके साथ कोई भी एक फोटो पहचान पत्र यथा आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस लेकर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here