बाबा राम रहीम की कोरोना टेस्ट निगेटिव, मेदांता अस्पताल में हैं भर्ती

नई दिल्ली:

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. यह जानकारी गुरुग्राम के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर वीरेंद्र यादव (Gurugram Chief Medical Officer, Dr Virender Yadav) ने दी है. इससे पहले 20 साल की सजा काट रहे डेरा सच्चा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की कोरोना पॉजिटिव आई थी. इसके बाद राम रहीम को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं, राम रहीम के सेहत की सूचना मिलते ही उसकी मुंह बोली बेटी हनीप्रीत (Honeypreet) उससे मिलने मेदांता अस्पताल पहुंची. मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह 8.30 बजे हनीप्रीत राम रहीम का हाल जानने पहुंची.

राम रहीम को मेदांता के 9वी मंजिल पर 4643 रूम में रखा गया है. हनीप्रीत ने अपना राम रहीम के अटेंडेंट के रूप में कार्ड बनवाया है. इसके तहत अब हनीप्रीत रोजाना राम रहीम से मिलने उसके कमरे में जा सकती है. गौरतलब है कि 15 जून तक के लिए हनीप्रीत को राम रहीम की देखभाल के लिए अटेंडेंट का कार्ड दिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here