बाबुल सुप्रियो टीएमसी में शामिल, कहा- अपने फैसले पर मुझे गर्व है

पश्चिम बंगाल में उपचुनाव से पहले भाजपा को करारा झटका लगा है। पूर्व मंत्री रहे बाबुल सुप्रियो ने आज तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में बाबुल सुप्रियो टीएमसी में शामिल हो गए। जुलाई में बाबुल सुप्रियो ने अचानक ही भाजपा से इस्तीफा दे दिया था और राजनीति से संन्यास लेने का एलान किया था। लेकिन करीब एक महीने बाद बाबुल सुप्रियो ने तृणमूल कांग्रेस में शामिल होकर सबको चौंका दिया। 

बाबुल बोले- अपने फैसले पर है गर्व
टीएमसी में शामिल होने के बाद बाबुल सुप्रियो ने प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने कहा, जब मैंने कहा था कि मैं राजनीति छोड़ रहा हूं, मैंने ये दिल से कहा था। मेरे सभी दोस्तों ने कहा था कि राजनीति छोड़ने का मेरा फैसला गलत है और भावावेश में लिया गया है। 

इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे अपना फैसला बदलने पर गर्व है। बंगाल की सेवा करने के लिए टीएमसी में आया हूं। मैं बहुत उत्साहित हूं। मैं सोमवार को दीदी से मिलूंगा। मैं गर्मजोशी भरे स्वागत से अभिभूत हूं। 

भवानीपुर में ममता बनर्जी के लिए प्रचार करने के सवाल पर बाबुल ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि दीदी को मेरे प्रचार की जरूरत है। अगर प्रचार के लिए कहा गया तो जरूर करूंगा। मैं जनता की सेवा करना चाहता हूं। 

बाबुल सुप्रियो ने कहा कि दीदी और अभिषेक ने मुझे बड़ा मौका दिया है। टीएमसी में शामिल होने के बाद अब आसनसोल में अपनी सीट पर बने रहने का कोई मतलब नहीं है। मैं आसनसोल की वजह से ही राजनीति में आया। जितना हो सके यहां के लोगों के लिए करूंगा। 

अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में हुए शामिल
बाबुल सुप्रियो के पार्टी में शामिल की जानकारी टीएमसी की तरफ से बयान जारी कर दी गई। बयान में कहा गया- ‘टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन की मौजूदगी में पूर्व केंद्रीय मंत्री और आसनसोल से मौजूदा सांसद बाबुल सुप्रियो टीएमसी में आ गए हैं। हम उनका पार्टी में स्वागत करते हैं।’ 

अचानक तृणमूल कांग्रेस में हुए शामिल
गौरतलब है कि जुलाई में उन्होंने भाजपा से इस्तीफा देते हुए राजनीति से संन्यास का एलान किया था। इस दौरान उन्होंने फेसबुक पोस्ट पर लिखा था कि जनता की सेवा करने के लिए राजनीति में रहने की जरूरत नहीं है। राजनीति से अलग होकर भी अपने उस उदेश्य को पूरा कर सकते हैं, लेकिन अचानक ही तृणमूल कांग्रेस में शामिल होकर उन्होंने सभी को चौंका दिया। 

टीएमसी ने कहा, कई नेता भाजपा में नाखुश 
वहीं, टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा कि कई भाजपा नेता टीएमसी नेतृत्व के संपर्क में हैं। वे भाजपा में नाखुश हैं। एक ने (बाबुल सुप्रियो) ने आज ज्वाइन किया है, एक अन्य नेता कल टीएमसी में शामिल होना चाहते हैं। ये प्रक्रिया चलती रहेगी, इंतजार करिए और देखिए। 

बाबुल की सुरक्षा में कटौती
इस बीच केंद्र सरकार ने बाबुल सुप्रियो की सुरक्षा कम दी है। सूत्रों ने बताया कि केंद्र सरकार ने शनिवार को भाजपा छोड़कर तृणमूल शामिल हुए बाबुल सुप्रियो को दिए गए केंद्रीय अर्धसैनिक कमांडो के सशस्त्र सुरक्षा कवच को कम कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को एक आदेश जारी किए जाने के बाद कवर को जेड श्रेणी के दूसरे उच्चतम स्तर से घटाकर वाई श्रेणी कर दिया गया है। केंद्रीय योजना के तहत वीवीआईपी और उच्च जोखिम वाले व्यक्तियों को दिया जाने वाला सुरक्षा कवर, उच्चतम जेड+ से लेकर जेड, वाई+, वाई और एक्स श्रेणियों तक होता है। बता दें कि बाबुल को हाल ही में मोदी कैबिनेट से बाहर किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here