बाबुल सुप्रियो ने जेपी नड्डा से की मुलाकात, कहा- सांसद रहूंगा लेकिन राजनीति नहीं करूंगा

राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा के बाद बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने पहुंचे. इस मुलाकात के बाद बाबुल सुप्रियो ने कहा कि वे सांसद बने रहेंगे लेकिन राजनीति नहीं करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे किसी पार्टी में भी नहीं जाएंगे और सामाजिक कार्य करना जारी रखेंगे. बाबुल सुप्रियो ने कहा कि सांसद एक संवैधानिक पद है.

सांसद का बंगला खाली कर दूंगा- बाबुल सुप्रियो

बाबुल सुप्रियो ने कहा, मैं आसनसोल, पश्चिम बंगाल में संवैधानिक रूप से (सांसद के रूप में) काम करना जारी रखूंगा. मैं किसी अन्य पार्टी में शामिल नहीं होऊंगा. मैं दिल्ली में सांसद का बंगला खाली कर दूंगा और सुरक्षाकर्मियों को जल्द ही उनकी ड्यूटी से मुक्त कर दूंगा.

बता दें कि दो दिन पहले ही अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से बाबुल सुप्रियो ने घोषणा की थी कि वो राजनीति छोड़ रहे हैं और सांसद के पद से इस्तीफा दे देंगे. वे पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद है.

राजनीति छोड़ने के एलान के साथ बाबुल सुप्रियो ने संकेत दिया था कि यह निर्णय आंशिक रूप से उन्होंने मंत्री पद जाने और बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई के नेतृत्व के साथ मतभेदों के कारण लिया है. सुप्रियो जिन्होंने 2014 से नरेंद्र मोदी सरकार में केन्द्रीय राज्य मंत्री (एमओएस) के रूप में कई विभागों को संभाला था, को मोदी मंत्रिमंडल फेरबदल के दौरान हटा दिया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here